Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कोलकाता में कौन बन गया परिणीति चोपड़ा का पार्टनर-इन-क्राइम?

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Tue, 02 Aug 2016 04:14 PM (IST)

    अपने इस पार्टनर-इन-क्राइम के साथ परिणीति मौसम के बदले मिजाज का लुत्फ उठा रही हैं। वहीं चाट-पकौड़ियां खाने की तलब भी मिटा रही हैं। ...और पढ़ें

    मुंबई। परिणीति चोपड़ा इन दिनों 'मेरी प्यारी बिंदू' की शूटिंग में व्यस्त हैं। वो इन दिनों कोलकाता में शूटिंग में व्यस्त हैं। लेकिन उनका दिल आज कल शूटिंग के साथ कहीं और भी लगा हुआ है।

    जी हां, आजकल परी कहीं और नहीं खाने-पीने में लगी हुई हैं। उन्हें इन दिनों मौसम के बदले मिजाज की वजह से चाट-पकौड़ियां खाने की काफी तलब हो रही है। और वो लगातार इसका स्वाद चख भी रही हैं। लेकिन उन्हें इस बात की भी चिंता है कि कहीं उनका वजन ना बढ़ जाए। ऐसे में उनका साथ उनके को-स्टार आयुष्मान खुराना भी दे रहे हैं। वे भी परी के साथ पकौड़ों का स्वाद लेने से नहीं चूक रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब करण जौहर के 'स्टूडेंट' बनेंगे टाइगर श्रॉफ

    ऐसे में परिणीति ये भी कह रही हैं कि वो मानती हैं कि वो इतनी अधिक लिक्विड डाइट लेकर गलती कर रही हैं, लेकिन उन्हें आजकल इस काम में आयुष्मान का भी साथ मिल गया है और वे उन्हें अपना पार्टनर इन क्राइम ही मानने लगी हैं, जिनके साथ परिणीति काफी खुश भी नजर आ रही हैं।

    'मुन्ना माइकल' में नवाजउद्दीन सिद्दीकी का ये अंदाज देखकर चौंक जाएंगे