गोविंदा के डांस की मुरीद हुईं ये अभिनेत्री!
परिणीति चोपड़ा को अपनी आने वाली फिल्म 'किल दिल' में गोविंदा के साथ डांस करने का मौका मिला। परिणीति का कहना है कि गोविंदा के साथ डांस स्टेप्स मैच करना मुश्किल काम है। 1990 के दशक में गोविंदा की कॉमेडी और डांस को बहुत पसंद किया गया और ये उनके
मुंबई। परिणीति चोपड़ा को अपनी आने वाली फिल्म 'किल दिल' में गोविंदा के साथ डांस करने का मौका मिला। परिणीति का कहना है कि गोविंदा के साथ डांस स्टेप्स मैच करना मुश्किल काम है।
1990 के दशक में गोविंदा की कॉमेडी और डांस को बहुत पसंद किया गया और ये उनके अंदर से नैचुरली आता है। आज भी डांस फ्लोर पर उन्हें हराना नामुमकिन है।
गोविंदा की तारीफ करते हुए परिणीती ने कहा, 'उनके साथ डांस करना एक चैलेंज था। मैं उनके जितनी अच्छी नहीं हो सकती लेकिन कम से कम मुझे उनसे मैच करना था। गोविंदा डांस के भगवान हैं और कोई भी उनकी तरह डांस नहीं कर सकता। वो एक लेजेंड हैं।'
शाद अली के निर्देशन में बनी फिल्म 'किल दिल' में रणवीर सिंह और अली जफर भी नज़र आएंगे। फिल्म 14 नवंबर को रिलीज हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।