क्यों भावुक हो गए गोविंदा?
रणवीर सिंह गोविंदा के बहुत बड़े फैन हैं। उन्हें गोविंदा का न सिर्फ डांस का अंदाज पसंद है बल्कि वो उन्हें बतौर कलाकार भी पसंद करते हैं। इतना ही नहीं रणवीर के पास गोविंदा के गानों का अच्छा खासा कलेक्शन भी है, जिन पर वो अक्सर डांस करते हैं।
मुंबई। रणवीर सिंह गोविंदा के बहुत बड़े फैन हैं। उन्हें गोविंदा का न सिर्फ डांस का अंदाज पसंद है बल्कि वो उन्हें बतौर कलाकार भी पसंद करते हैं।
इतना ही नहीं रणवीर के पास गोविंदा के गानों का अच्छा खासा कलेक्शन भी है, जिन पर वो अक्सर डांस करते हैं।
उत्तर प्रदेश के कचेसर में फिल्म 'किल दिल' का शेड्यूल खत्म करने के बाद रणवीर सिंह ने वहां रखे बड़े स्पीकरों में गोविंदा के गाने चला दिए। ये स्पीकर फिल्म के सॉन्ग सीक्वल की शूटिंग के लिए आए थे।
गोविंदा शूटिंग लोकेशन के पास ही बने एक कमरे में सो रहे थे, जिससे यूनिट को लगा कि कहीं गानों से उनकी नींद न खुल जाए। इसलिए यूनिट के लोग गाने की आवाज कम करने लगे लेकिन रणवीर बार-बार जाते और गाने की आवाज तेज़ कर देते।
कुछ देर बाद गोविंदा गुस्से में बाहर आए, जिन्हें देखकर सभी घबरा गए। लेकिन गोविंदा ने अचानक डांस करना शुरू कर दिया, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। इसके बाद गोविंदा और रणवीर ने गानों पर जमकर डांस किया।
गोविंदा सबका प्यार देखकर भावुक हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।