Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब प्यारी बिंदु ने केक लगाया, कपिल को खुद का चेहरा ही पहचान में नहीं आया

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sun, 02 Apr 2017 09:23 PM (IST)

    और फिर आयुष्मान के साथ उन्होंने कपिल के साथ बैक स्टेज जम कर मस्ती भी की और डांस भी किया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    जब प्यारी बिंदु ने केक लगाया, कपिल को खुद का चेहरा ही पहचान में नहीं आया

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। कपिल शर्मा पिछले दिनों लगातार विवादों से घिरे रहे हैं लेकिन इसी बीच उन्हें किसी खास ने प्यार से विश किया है और इस बात से वे बेहद खुश भी हैं। और वो हैं प्यारी बिंदु यानि परिणीति चोपड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनील ग्रोवर से हुई लड़ाई को लेकर लगातार कपिल के बारे में नेगेटिव खबरें आती रही हैं। ऐसे में कपिल को शायद ही इस बात का अनुमान होगा कि सेट पर उनका जन्मदिन क्रू मेंबर्स के अलावा भी कोई और भी मनायेगा और खास उन्हें विश करेगा। लेकिन प्यारी बिंदु ने आकर कपिल को सरप्राइज कर दिया। दरअसल, हम बात कर रहे हैं परिणीति चोपड़ा की। परिणीति आयी तो थीं फिल्म मेरी प्यारी बिंदु के प्रोमोशन के लिए लेकिन उन्हें यह पता था कि कपिल का बर्थ डे है तो उन्होंने जम कर उनकी बर्थ डे पार्टी मनायी। परिणीति ने कपिल के केक काटने के बाद उनके चेहरे पर जम कर उन्हें केक लगाया। इसके बाद कपिल खुद का ही चेहरा देख कर पहचान नहीं पा रहे थे। यही नहीं सूत्रों ने बताया कि परिणीति ने अपनी फिल्म मेरी प्यारी बिंदु का एक गाना भी कपिल के लिए खासतौर से गाया। और फिर आयुष्मान के साथ उन्होंने कपिल के साथ बैक स्टेज जम कर मस्ती भी की और डांस भी किया। परिणीति ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया।

    Happy Birthday कपिल शर्मा , बधाई , पर शो Top 10 से भी बाहर

    चलिये, इसी बहाने कपिल को भी तसल्ली हुई होगी और उनके चेहरे की मुस्कुराहट वापस लौट आयी है। अब देखना है कि उनके साथी कॉमेडियन शो में लौटते हैं या नहीं।