Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Birthday कपिल शर्मा, बधाई, पर शो Top 10 से भी बाहर

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sun, 02 Apr 2017 11:36 AM (IST)

    इस शनिवार को टेलीकास्ट हुए एपिसोड में छोटे बच्चों ने अपने परफार्मेंस से कपिल की थोड़ी लाज बचाई है।

    Happy Birthday कपिल शर्मा, बधाई, पर शो Top 10 से भी बाहर

    मुंबई। कपिल शर्मा आज 36 साल के हो गए। उनके चाहने वाले कपिल को ढेरों बधाइयां दे रहे हैं। कमाई और टैलेंट में अब भी वो मजबूत बने हुए हैं लेकिन पिछले दिनों अपने साथी कॉमेडियन्स के साथ की गई उनकी हरकतों ने कपिल को कुछ दिनों से मुश्किल में डाल रखा है। हाल ये है कि टीवी रेटिंग्स में शो बहुत नीचे गिर गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले साल जब सलमान खान अपनी फिल्म सुल्तान के प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा शो में आये थे तो उसे 22. 5 मिलियन व्यूज मिले और वो मोस्ट वॉचड एपिसोड बन गया था लेकिन एक झगड़े इस शो को अर्श से फर्श पर ला दिया और ताज़ा रेटिंग में ये शो पहले दस में भी जगह नहीं बना पाया है। अभी पिछले महीने मेलबर्न से लौटते वक्त फ्लाइट में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच जो कुछ हुआ और उसके बाद से सुनील सहित कपिल के कुछ कॉमेडी साथी यानि चन्दन प्रभाकर और अली असगर शो से दूर हो गए और यही कारण था कि जब वीक 12( मार्च 18 से मार्च 24 ) की रेटिंग्स आई तो कपिल शर्मा का शो पहले दस से गायब था। अब इसे कोई संयोग तो नहीं कह सकते क्योंकि 16 मार्च को हुए झगड़े के बाद 18 और 19 मार्च को टेलीकास्ट हुए एपिसोड से ये रेटिंग आई है।

    खुल गया दीपिका पादुकोण का बाल रहस्य , पद्मावती से है घना कनेक्शन

     

    ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बी ए आर सी) की ओर से जारी किये गए ताज़ा आंकड़ों के मुतबिक कपिल के शो को 5. 3 मिलियन इम्प्रेशंस मिले हैं जबकि पिछले हफ्ते की रेटिंग में ये आंकड़ा छह मिलियन का था। यही नहीं यू ट्यूब के टोटल व्यू भी कम हो कर 3629041 रह गए। बता दें कि छोटे परदे के नॉन फिक्शन शो कैटेगरी में इस साल कपिल को औसत 6. 4 मिलियन इम्प्रेशन तक मिले हैं।शो , जो पहले पांच में बना हुआ था फ्लाइट काण्ड के बाद 11वें स्थान पर खिसक गया। लेटेस्ट रेटिंग के मुतबिक 7689 अंकों के साथ ' नागिन 2 ' पहले स्थान पर बना हुआ है जबकि 7285 अंकों के साथ ये रिश्ता क्या कहलाता है दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे नंबर पर कुमकुम भाग्य , चौथे पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा, पांचवे पर कर्मफल दाता शनि , छठे पर स्वाभिमान , सातवें पर शक्ति- अस्तित्व के एहसास की , आठवें पर साथ निभाना साथिया, नवे पर उड़ान और दसवें पर सा रे गा मा पा रहा।

    रियल लाइफ में दीये से मिलेगी बाती , अनस राशिद करने जा रहे हैं शादी

    सुनील सहित कुछ कॉमेडियन्स की गैर मौजूदगी का असर ये रहा है कि कपिल को ढूंढ ढूंढ कर पुराने कॉमेडियन्स का सहारा लेना पड़ा लेकिन उसे भी बात नहीं बनी है। ख़बर तो ये भी है कि कपिल का एक लेटेस्ट एपिसोड शूटिंग के दस मिनिट बाद ही रुक गया क्योंकि हंसी ही नहीं आ रही थी। इस शनिवार को टेलीकास्ट हुए एपिसोड में छोटे बच्चों ने अपने परफार्मेंस से कपिल की थोड़ी लाज बचाई है।