Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रियल लाइफ में दीये से मिलेगी बाती , अनस राशिद करने जा रहे हैं शादी

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Fri, 31 Mar 2017 07:13 AM (IST)

    गौरतलब है कि एक समय अनस और हिटलर दीदी फेम रति पांडे लंबे समय तक रिलेशनशिप में थे और बाद में अलग हो गए। हालांकि दोनों ने हमेशा अपने रिश्ते को दोस्ती का ही नाम दिया।

    रियल लाइफ में दीये से मिलेगी बाती , अनस राशिद करने जा रहे हैं शादी

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। स्टार प्लस के सुपरहिट शो दीया और बाती हम में सूरज का किरदार निभाने वाले अनस राशिद जल्द ही शादी करने जा रहे हैं।

    जी हां, सूरज यानि अनस को अब अपनी रियल लाइफ की संध्या मिल गई है। आपको जान कर हैरानी होगी कि उनकी रियल लाइफ संगिनी का ताल्लुक टीवी इंडस्ट्री से बिल्कुल नहीं हैं। अनस ने बताया है कि उनकी होने वाली बेगम का नाम हिना है और वह उनके होमटाउन मलेरकोटला की रहने वाली हैं। उनके घर वालों ने हिना को अनस के लिए पसंद किया है और अनस भी इस निर्णय से बेहद खुश हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी होने वाली पत्नी हिना उनसे लगभग 12 साल छोटी हैं लेकिन इस बात से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। अनस मानते हैं कि दोनों की अंडरस्टैंडिंग अच्छी होनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: तो क्या बढ़ो बहू का किरदार इन्हें हुआ था ऑफर 

    गौरतलब है कि एक समय अनस और हिटलर दीदी फेम रति पांडे लंबे समय तक रिलेशनशिप में थे और बाद में अलग हो गए। हालांकि दोनों ने हमेशा अपने रिश्ते को दोस्ती का ही नाम दिया।