Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हे भगवान, अब स्पॉटबॉय छाता भी ना पकड़े , परी हुई ट्रोल

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Thu, 12 Jan 2017 10:56 AM (IST)

    वैसे परिणीति के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। 'मेरी प्यारी बिंदु ' स्टार ने पिछले साल आलिया भट्ट के साथ एक वीडियो डाल कर लिखा था कि कम खाओ - दुबला बनो।

    मुंबई। फिल्म स्टार्स जब से सोशल मिडिया पर एक्टिव हुए हैं, भर भर कर तारीफ़ें भी मिलती हैं और जमकर गालियां भी। अब परिणीति चोपड़ा को ही ले लीजिये। मैडम की शूटिंग की एक तस्वीर क्या सामने आई परी को ट्रोल होना पड़ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल हुआ ये कि परिणीति चोपड़ा ने पिछले दिनों दुबई में शूटिंग करने गई थीं।उस दौरान का एक वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर डाला जिसमें एक आदमी उनके सिर पर छाता ताने चल रहा है। ऐसा माना गया कि वो शूटिंग का स्पॉट बॉय है। वीडियो के डालते ही लोगों ने परी को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

    अमिताभ बच्चन की आवाज़ और ओम पुरी की झलक के साथ देखिये ये अनसुनी कहानी

    कहा गया कि अगर आप अपना छाता खुद ही पकड़ लें तो आपके स्टारपन में कोई कमी नहीं आ जायेगी। किसी ने ये भी कहा कि निश्चित तौर पर छाता सौ किलो का होगा। बस फिर क्या था परिणीति ने इस ट्रोलिंग से परेशान हो कर उस वीडियो को ही डिलीट कर दिया और उसकी जगह एक नया वीडियो डाला जिसमें वो खुद छाता पकड़े नज़र आ रही है।

    शाहिद कपूर का अपनी माँ की फिल्म प्रमोट नहीं करना बना चर्चा का कारण

    जाहिर था कि परी को उनकी सोशल मिडिया पर हो रही खिंचाई बहुत ही बुरी लगी होगी। वैसे परिणीति के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। 'मेरी प्यारी बिंदु ' स्टार ने पिछले साल आलिया भट्ट के साथ एक वीडियो डाल कर लिखा था कि कम खाओ - दुबला बनो। इस पोस्ट के बाद भी उनको खूब ट्रोल किया गया था।