Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमिताभ की आवाज़ और ओम पुरी की झलक के साथ देखिये ये अनसुनी कहानी

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 11 Jan 2017 02:08 PM (IST)

    पाकिस्तान ने आईएनएस विक्रांत को तबाह कर विशाखापत्तनम पोर्ट को अपने कब्जे में लेने का ना-पाक मंसूबा बनाया था लेकिन भारतीय नौसेना के चंद जाबांज सैनिकों ने उनके एक न चलने दी।

    मुंबई। भारत और पाकिस्तान के बीच साल 1971 में हुई जंग से ठीक पहले भारतीय नौसेना ने एक कमाल दिखाया था। उस कमाल की कहानी अब बड़े परदे पर आने वाली है -द गाज़ी अटैक के साथ।

    करण जौहर प्रोड्यूस फिल्म ' द गाज़ी अटैक ' का ट्रेलर बुधवार को जारी किया गया। राणा डुगुबाती और तापसी पन्नू स्टारर इस फिल्म के ट्रेलर में आपको ओम पुरी की झलक देखने मिलेगी , जिनका पिछले हफ्ते निधन हो गया था। इसी महीने की 17 तारीख को रिलीज़ हो रही इस फिल्म में के के मेनन और अतुल कुलकर्णी भी अहम् रोल में हैं। अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म में वॉयसओवर किया है। दरअसल समीर रेड्डी निर्देशित तमिल और हिंदी में बनी ' द गाज़ी अटैक ' भारतीय नौसेना के उस अद्भुत पराक्रम की ऐसी कहानी है जिसके बारे में आम लोगों को अभी तक कम ही मालूम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवॉर्ड्स नॉमिनेशन में अक्षय हुए इग्नोर तो ट्विटर पर भड़के लोग

    कहानी भारतीय नौसेना के पहले अंडरवाटर सबमरीन ऑपरेशन की है , जिसमें नौसेना के एस क्लास 21 पनडुब्बी ने पाकिस्तान की पनडुब्बी पीएनएस गाज़ी को बर्बाद कर दिया था। बात 1971 भारत पाकिस्तान के युद्ध के पहले की है जब पाकिस्तान ने आईएनएस विक्रांत को तबाह कर विशाखापत्तनम पोर्ट को अपने कब्जे में लेने का ना-पाक मंसूबा बनाया था लेकिन भारतीय नौसेना के चंद जाबांज सैनिकों ने उनके एक न चलने दी। इस फिल्म की कहानी में करण जौहर ने शुरू से ही दिलचस्पी दिखाई थी और वो इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।

    पापा पंकज कपूर जैसा नहीं बनना चाहते थे शाहिद कपूर लेकिन...

    फिल्म में राणा डुगुबाती अब तक के अपने सबसे तगड़े रोल में नज़र आ रहे हैं। वैसे वो अक्षय कुमार के साथ फिल्म बेबी में इस तरह के ऑपरेशन को अंजाम दे चुके हैं।