Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पद्मावती की रिलीज़ का पता नहीं, आमने-सामने आ गये कपिल शर्मा और अरबाज़ ख़ान

    विभिन्न संगठनों के विरोध और सेंसर सर्टिफिकेट समय पर ना मिलने की वजह से पद्मावती की रिलीज़ को स्थगित कर दिया गया है, जिसके चलते पहली दिसंबर का स्लॉट खाली हो गया है।

    By Manoj VashisthEdited By: Updated: Fri, 01 Dec 2017 07:07 AM (IST)
    पद्मावती की रिलीज़ का पता नहीं, आमने-सामने आ गये कपिल शर्मा और अरबाज़ ख़ान

    मुंबई। संजय लीला भंसाली की फ़िल्म 'पद्मावती' 2017 की मोस्ट अवेटिंग फ़िल्मों में शामिल थी। इसकी रिलीज़ टलने से कई फ़िल्मों को फ़ायदा मिल सकता है, क्योंकि 'पद्मावती' अगर पहली दिसंबर को रिलीज़ होती तो इन फ़िल्मों के बॉक्स ऑफ़िस रिज़ल्ट प्रभावित हो सकते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि विभिन्न संगठनों के विरोध और सेंसर सर्टिफिकेट मिलने में संभावित देरी की वजह से 'पद्मावती' की रिलीज़ को अनिश्चिलकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है, जिसके चलते पहली दिसंबर का स्लॉट खाली हो गया है। इसका सबसे पहले फ़ायदा उठाया कपिल शर्मा ने, जिनकी 'फिरंगी' पहले 24 नवंबर को रिलीज़ होने वाली थी, मगर इसे सेंसर सर्टिफिकेट मिलने में देरी की वजह से एक दिसंबर को रिलीज़ किया जा रहा है। 

    यह भी पढ़ें: 26 जनवरी को अक्षय की पैडमैन के साथ रिलीज़ होगी ये बाहुबली फ़िल्म, एक झलक

    अगर 'पद्मावती' अपने तय कार्यक्रम के अनुसार एक दिसंबर को ही रिलीज़ होती तो 'फिरंगी' को शायद अगले साल रिलीज़ के लिए जाना पड़ता, क्योंकि उसके बाद 'फुकरे रिटर्न्स' और 'टाइगर ज़िंदा है' भी रिलीज़ हो रही हैं, जिनके साथ मुक़ाबला करना 'फिरंगी' के लिए महंगा साबित हो सकता था, मगर अब 'पद्मावती' के हटने से 'फिरंगी' के लिए ख़तरा कम हो गया है।

    यह भी पढ़ें: पद्मावती विवाद में कूदे कमल हासन, कहा- दीपिका का सिर चाहिए लेकिन...

    हालांकि अब इसका मुक़ाबला अरबाज़ ख़ान और सनी लियोनी की फ़िल्म 'तेरा इंतज़ार' से होगा, जो पहले 24 नवंबर को रिलीज़ हो रही थी, मगर अब एक दिसंबर को सिनेमाघरों में जाएगी। बताते चलें कि कपिल शर्मा की डेब्यू फ़िल्म 'किस किस को प्यार करूं' में अरबाज़ ख़ान उनके ब्रदर-इन-लॉ के रोल में थे, मगर अब दोनों बॉक्स ऑफ़िस पर आमने-सामने होंगे।

    यह भी पढ़ें: दीपिका को धमकी देने वालों को ट्विंकल खन्ना का करारा जवाब...

    एक दिसंबर को 'पद्मावती' की वजह से 'फुकरे रिटर्न्स' की रिलीज़ पहले 8 दिसंबर से खिसकाकर 15 दिसंबर कर दी गयी थी, पर अब फुकरे 8 दिसंबर को ही आ रहे हैं।