Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत की मुन्‍नी की गुजारिश पर 'बजरंगी भार्इजान' को लेकर शुरू हुई ये मुहिम

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 20 Oct 2015 03:14 PM (IST)

    सलमान खान की फिल्‍म 'बजरंगी भाईजान' में पाकिस्‍तानी मुन्‍नी की कहानी लोगों का दिल छूने में कामयाब रही थी। इस फिल्‍म के बाद पाकिस्‍तान में रह रही भारत की एक असल मुन्‍नी की कहानी भी सामने आ गई और दोनों ही देशों में यह छा गई।

    Hero Image

    नई दिल्ली। सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में पाकिस्तानी मुन्नी की कहानी लोगों का दिल छूने में कामयाब रही थी। इस फिल्म के बाद पाकिस्तान में रह रही भारत की एक असल मुन्नी की कहानी भी सामने आ गई और दोनों ही देशों में यह छा गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका के एक्स-सेक्रेटरी ने फिर लगाए गंभीर आरोप, पिता को भी बनाया निशाना

    बात कर रहे हैं गीता की, जो 'बजरंगी भाईजान' की मुन्नी की तरह ना बोल सकती है और ना ही सुन सकती है और करीब दशक भर पहले गलती से सीमा लांघ कर पाकिस्तान पहुंच गई थी। अब गीता की गुजारिश पर एक अनूठी मुहिम शुरू की गई है। इसके तहत इंदौर में विशेष जरूरत वाले लोगों के लिए यहां चलाया जा रहा पुलिस सहायता केंद्र फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ को सांकेतिक भाषा में डब करने की तैयारी में जुट गया है।

    मूक-बधिरों और विकलांग लोगों के लिए स्थानीय तुकोगंज थाने में चलाये जा रहे पुलिस सहायता केंद्र के प्रमुख ज्ञानेंद्र पुरोहित ने बताया, ‘इन दिनों पाकिस्तान के कराची शहर में रह रही गीता से मैंने हाल ही में इंटरनेट पर वीडियो कॉल के जरिए सांकेतिक भाषा में बातचीत की थी। तब उसने मुझसे कहा था कि फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को सांकेतिक भाषा में डब किया जाना चाहिए। ताकि वह और उसके जैसे हजारों मूक-बधिर लोग इस फिल्म के संवादों और गीतों को अच्छी तरह समझ सकें।'

    'प्यार का पंचनामा 2' मंडे टेस्ट में भी पास, कमाई पहुंचीं 27 करोड़ पार

    उन्होंने बताया कि वह गीता की स्वदेश वापसी के मामले में पिछले तीन महीने से भारतीय विदेश मंत्रालय के संपर्क में हैं। वहीं सांकेतिक भाषा विशेषज्ञ ने कहा, ‘गीता की गुजारिश पर हम फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को सांकेतिक जुबान में डब करने जा रहे हैं। हम चाहते हैं कि डबिंग के बाद जब पहली बार इस फिल्म का प्रदर्शन किया जाए, तब सलमान और गीता दोनों मौजूद रहें।'

    मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, गीता के भारत लौटने की संभावित तारीख 26 अक्टूबर है। आपकों यह भी बता दें कि पहले भी यहां ‘शोले’, ‘गांधी’, ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ और ‘तारे जमीन पर’ जैसी मशहूर फिल्मों को सांकेतिक भाषा में डब किया जा चुका है।

    'डीडीएलजे' के 20 साल पूरे, शाहरुख को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा