Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौतमी से भी अलग होने जा रहे कमल हासन, 13 साल से थे साथ

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Wed, 02 Nov 2016 09:17 AM (IST)

    गौतमी तडि़मल्‍ला और कमल हासन पिछले करीब 13 साल से साथ रह रहे थे। गौतमी का बिजनेसमैन संदीप भाटिया से तलाक हुआ था जिनसे उनकी एक बेटी भी है।

    नई दिल्ली। तमिल सिनेमा की अभिनेत्री गौतमी तड़ीमल्ला ने कमल हासन से अलग होने का फैसला कर लिया है। इस बात की जानकारी देते हुए गौतमी ने कहा है कि यह उनके जीवन के सबसे ज्यादा सदमा पहुंचाने वाले फैसलों में से एक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमल हासन से अलग होने की जानकारी गौतमी ने अपने ब्लॉग पर दी। उन्होंने ब्लॉग पर लिखा, 'आज यह बताते हुए मुझे बहुत दुख हो रहा है कि अब मैं और मिस्टर हासन साथ नहीं हैं। लगभग 13 साल साथ रहनेके बाद मुझे यह फैसला लेना पड़ा है। यह मेरे जीवन के सबसे ज्यादा दुख पहुंचाने वाले फैसलों में से एक है।' गौतमी और कमल हासन ने हाल ही में आई पापनाशम जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है।

    इसे भी पढ़ें: शाहरुख ने तंगहाली में गुजारा बचपन, फेंक दिए गए थे रोड पर...

    कैंसर से उबर चुकी गौतमी ने कहा कि हमारे रास्ते अलग हो चुके हैं इस सच्चाई को स्वीकार करने में मुझे कई साल का वक्त लगा। तीन महीने पहले खबर आई थी कि गौतमी और कमल हासन के बीच फिल्म 'शाबाश नायडू' के निर्माण के दौरान गंभीर मतभेद उभरे हैं। लेकिन किसी को इस बात अंदाजा नहीं था कि इसके बाद इनका रिश्ता इस मोड़ पर पहुंच जाएगा।

    गौतमी ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं हैं कि वे हासन की बहुत बड़ी फैन हैं। इससे पहले कमल हासन ने वाणी गणपति और सारिका से विवाह किया था। गौतमी तडि़मल्ला और कमल हासन पिछले करीब 13 साल से साथ रह रहे थे। गौतमी का बिजनेसमैन संदीप भाटिया से तलाक हुआ था जिनसे उनकी एक बेटी भी है। दूसरी ओर कमल हासन का दो बार विवाह हुआ। दूसरी पत्नी सारिका से उनकी दो बेटियां, श्रुति और अक्षरा हैं। ये दोनों अभिनय के क्षेत्र में सक्रिय हैं।