Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Photo: सलमान संग 'ट्यूबलाइट' में नज़र आएंगे ओम पुरी, दी श्रद्धांजलि

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Sat, 07 Jan 2017 12:48 AM (IST)

    ओम पुरी सलमान ख़ान के साथ ट्यूबलाइट में भी नज़र आने वाले हैं। डायरेक्टर कबीर ख़ान ने कहा कि ओम जी, कुछ दिन पहले आप सेट पर हमारे साथ हंस रहे थे।

    मुंबई। ओम पुरी के आकस्मिक निधन पर पूरी फ़िल्म इंडस्ट्री शोक मना रही है। हर जनरेशन के कलाकार ओम पुरी के जाने के दुखी हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। शाम को सलमान ख़ान ने भी ओम पुरी को अपनी श्रद्धांजलि दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओम पुरी को सलमान के काफी नज़दीक़ माना जाता था और सलमान उनकी बहुत इज़्ज़त करते थे। अपने होम प्रोडक्शन की फ़िल्म बजरंगी भाईजान में एक छोटे से रोल के लिए सलमान ने ओम पुरी को याद किया था और वो इसके लिए फ़ौरन तैयार भी हो गए थे। ओम पुरी सलमान ख़ान के साथ अब ट्यूबलाइट में भी नज़र आने वाले हैं। सलमान ख़ान ने ट्वीटर पर ओम पुरी की शूटिंग के समय की तस्वीर साझा करते हुए लिखा है- ''बेहद दुखद। सबसे महान एक्टर को खो दिया। श्रद्धांजलि ओम पुरी जी।''

    इसे भी पढ़ें- शाह रूख़ को याद आई बर्लिन की मुलाक़ात, तो प्रियंका ने कहा- युग का अंत

    ट्यूबलाइट के डायरेक्टर कबीर ख़ान ने कहा कि ओम जी, कुछ दिन पहले आप सेट पर हमारे साथ हंस रहे थे। हमने एक महान अभिनेता और बहेतरीन इंसान खो दिया है। भावुक हुए कबीर ने आगे कहा- ''मैं आपका वो गर्मजोशी से कसकर गले मिलना याद रखूंगा, जो हर सुबह आप सेट पर देते थे। ख़ुदाहाफ़िज़ सर। आप सर्वश्रेष्ठ थे।''

    इसे भी पढ़ें- ओम पुरी के अचानक जाने से अधूरी रह गई नवाज़ की एक हसरत

    इसके साथ कबीर ने ओम पुरी के किरदार की फोटो भी शेयर की है और कहा है कि आप बहुत याद आएंगे।

    Khudahafiz Omji... we will miss you...

    A photo posted by Kabir Khan (@kabirkhankk) on