Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ओम पुरी के अचानक जाने से अधूरी रह गई नवाज़ की एक हसरत!

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Fri, 06 Jan 2017 05:23 PM (IST)

    नवाज़ ओम पुरी के साथ बजरंगी भाईजान में काम कर चुके हैं। इस फ़िल्म में ओम ने छोटा सा रोल निभाया था, जिसके लिए सलमान ख़ान ने उन्हें ख़ास तौर पर बुलाया था।

    मुंबई। मशहूर अभिनेता ओम पुरी के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री दुखी और आहत है। किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि ओम ऐसे अचानक चले जाएंगे। अपनी फ़िल्मों के ज़रिए लोगों के दिलों तक पहुंचे ओम को सभी मिस कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवाज़उद्दीन सिद्दीक़ी ने भी ओम पुरी को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। हालांकि नवाज़ का अफ़सोस इसलिए भी बढ़ गया है, क्योंकि वो उनके साथ मंटो में काम करने वाले थे। ओम पुरी के अचानक चले जाने से नवाज़ के हाथ से एक सुनहरा मौक़ा निकल गया है। नवाज़ ने अपने दुख को सोशल मीडिया में ज़ाहिर करते हुए लिखा है- ''दुनिया के सर्वश्रेष्ठ एक्टर, मेरे जैसे कइयों के लिए प्रेरणा, वो मेरे साथ मंटो में काम करने वाले थे। ख़बर से बेहद दुखी हूं। श्रद्धांजलि, ओम पुरी साहब।''

    इसे भी पढ़ें- ओम पुरी के वो 5 बयान, जिन्होंने विवादों से जोड़ा उनका नाता

    वैसे नवाज़ ओम पुरी के साथ बजरंगी भाईजान में काम कर चुके हैं। इस फ़िल्म में ओम ने छोटा सा रोल निभाया था, जिसके लिए सलमान ख़ान ने उन्हें ख़ास तौर पर बुलाया था। मंटो को नंदिता दास डायरेक्ट कर रही हैं। वैसे ओम पुरी इस वक़्त अपनी आने वाली फ़िल्म 'राम भजन' के प्रमोशन में व्यस्त थे।