Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत्तीसगढ़ में भी 'नीरजा' हुई टैक्स फ्री, सोनम ने सीएम को ट्वीट कर कहा शुक्रिया

    महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तरप्रदेश और दिल्ली के बाद अब 'नीरजा' छत्तीसगढ़ में भी टैक्स फ्री हो गई है, जिसके लिए सोनम कपूर ने ट्विटर पर मुख्यमंत्री रमन सिंह का शुक्रिया अदा किया है।

    By Suchi SinhaEdited By: Updated: Sun, 28 Feb 2016 12:38 PM (IST)

    नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर की हालिया रिलीज फिल्म 'नीरजा' को दर्शकों की खूब वाहवाही मिल रही है। महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तरप्रदेश और दिल्ली के बाद अब यह फिल्म छत्तीसगढ़ में भी टैक्स फ्री हो गई है, जिसके लिए सोनम कपूर ने ट्विटर पर मुख्यमंत्री रमन सिंह का शुक्रिया अदा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्जुन ने आधी रात करीना को किया फोन, सैफ ने लगाई जमकर फटकार

    साल 1986 में हुए पैन एम विमान के अपहरण के दौरान करीब 400 यात्रियों को बचाते हुए अपनी जान गंवाने वालीं युवा विमान परिचारिका नीरजा भानोट के जीवन पर बनी इस फिल्म में मुख्य किरदार सोनम कपूर ने निभाया है। वहीं फिल्म में शबाना आजमी सोनम की मां की भूमिका में दिखाई दे रही हैं। फिल्म की कहानी के साथ-साथ दर्शकों को सोनम और शबाना की बेहतरीन अदाकारी भी काफी पसंद आ रही है।

    करिश्मा के तलाक में आया नया मोड़, पति के खिलाफ कराया दहेज उत्पीड़न केस

    आपको बता दें कि राम माधवानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 19 फरवरी को रिलीज हुई है। इस फिल्म ने वीकेंड में तो बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की ही, वीक डेज में भी टिकट खिड़की पर दर्शकों की काफी भीड़ नजर आई। इस शुक्रवार 'अलीगढ़' और 'तेरे बिन लादेन : डेड ऑर अलाइव' जैसी फिल्मों के आने के बाद भी दर्शकों की 'नीरजा' में दिलचस्पी बनी हुई है।