Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल सुनील के झगड़े में peacemaker बने सिद्धू , पर सुलझ नहीं रही है गुत्थी

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 22 Mar 2017 12:27 PM (IST)

    अफवाहें तो यह भी हैं कि सिद्धू के सहारे भी जब बात नहीं बनीं तो कपिल काफी दुखी हो गए और वो इतने इमोशनल हो गए कि उनके आंसू निकल आये।

    कपिल सुनील के झगड़े में peacemaker बने सिद्धू , पर सुलझ नहीं रही है गुत्थी

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। लगता है कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की लड़ाई की गुत्थी इतनी जल्दी सुलझने वाली नहीं है। खबर है कि कपिल ने सुनील को मनाने की पूरी कोशिश की है लेकिन सुनील मानने के लिए तैयार नहीं हैं। बताया ये भी जा रहा है कि आखिरकार हार कर कपिल ने नवजोत सिंह सिद्धू का सहारा लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कपिल ने सिद्धू से बातचीत कर उन्हें पूरा माजरा समझाया है और फिर उन्हें सुनील और चन्दन से बातचीत करने को कहा है। सिद्धू ने भी कपिल को भरोसा दिलाया कि वह सुनील को मना लेंगे और फिर सिद्धू ने भी सुनील से बातचीत करने की कोशिश की। कहा जा रहा है कि सुनील ने सिद्धू का फोन तो उठा लिया लेकिन सुनील ने साफ कह दिया कि वह इस बारे में कोई बातचीत नहीं करना चाहते हैं। इसके बाद सूत्रों से खबर मिल रही है कि सिद्धू ने चंदन से भी बातचीत करने की कोशिश की लेकिन फिलहाल चन्दन भी यह सब सुनने के मूड में नहीं हैं। सिद्धू ने आखिरकार कपिल को ही राय दी है कि वो फिर से एक बार बातचीत करने की कोशिश करें। अफवाहें तो यह भी हैं कि सिद्धू के सहारे भी जब बात नहीं बनीं तो कपिल काफी दुखी हो गए और वो इतने इमोशनल हो गए कि उनके आंसू निकल आये। दूसरी तरफ ये भी कहा जा रहा है कि सुनील ने शो में वापसी के लिए अपनी फीस में हाइक मांगी है।

    कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपिसोड की शूटिंग नहीं कर रहे सुनील ग्रोवर

    ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस पूरी कड़ी में आखिरकार सुनील की शो में वापसी होती है या नहीं। हालांकि एक बात से तो कपिल भी वाकिफ हो चुके हैं कि सुनील का किरदार डॉ मशहूर गुलाटी, शो का अहम् किरदार है। ऐसे में शो में उनकी वापसी बेहद जरूरी है।