FTII छात्रों के समर्थन में उतरे फरहान अख्तर और सुभाष घई
फिल्म मेकर्स फरहान अख्तर और सुभाष घई भी अब फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआइआइ) के छात्रों के सपोर्ट में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि छात ...और पढ़ें

मुंबई। फिल्म मेकर्स फरहान अख्तर और सुभाष घई भी अब फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआइआइ) के छात्रों के सपोर्ट में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों की परेशानी का हल निकलना चाहिए।
'क्वीन' के फ्रेंच प्रीमियर के लिए पैरिस पहुंची कंगना
सुभाष घई के इंस्टिट्यूट में छात्रों को लेक्चर देने आए फरहान ने कहा, 'किसी निर्णय पर पहुंचना बेहद जरूरी है क्योंकि एफटीआइआइ सालों से एक प्रतिष्ठित इंस्टिट्यूट है। हम चाहते हैं कि छात्र खुशी से पढ़ाई करें, जो बेहद जरूरी है। ये जरूरी है कि उनके मसलों का हल निकाला जाए।'
एफटीआइआइ से पढ़ाई कर चुके सुभाष घई ने कहा, 'स्टूडेंट्स का खुश रहना बहुत जरूरी है। खासतौर पर जब वो क्रिएटिव फील्ड से हों। वो विचारक होते हैं। हमें बाकी सामान्य कॉलेज और इंस्टिट्यूट की बजाए उन्हें अलग नजरिए से देखने की जरूरत है।'
गजेंद्र चौहान को एफटीआइआइ का अध्यक्ष बनाए जाने के विरोध में छात्र काफी समय से विरोध कर रहे हैं। गुरुवार से कुछ छात्र भूख हड़ताल पर चले गए हैं। उनका कहना है कि गजेंद्र इस पद के योग्य नहीं हैं और आरोप लगाया है कि बीजेपी का मेंबर होने की वजह से उन्हें ये पद सौंपा गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।