Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    प्रियंका के पीछे इस राह पर चलेगी दीपिका, ये है वो मंजिल

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Thu, 01 Dec 2016 05:17 PM (IST)

    दरअसल दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा इन दिनों बॉलीवुड की सबसे तेज़ अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं और प्रोफेशनल तौर पर इनकी राइवलरी को भी महसूस किया गया है।

    मुंबई। दीपिका पादुकोण ने प्रियंका चोपड़ा के पीछे पीछे हॉलीवुड की दुनिया में कदम बढ़ाया और अब ख़बर है कि वो प्रियंका की तरह प्रोड्यूसर भी बनने जा रही है लेकिन रीजनल नहीं हॉलीवुड से इंस्पायर हो कर।

    ख़बर है कि दीपिका पादुकोण ने भी अब निर्माता बनने का फैसला कर लिया है। वो एक प्रोडक्शन कंपनी खोलना चाहती हैं और उसके तहत फिल्म बनाएंगी। हालांकि इस बारे में अभी दीपिका की तरफ से किसी तरह के कोई घोषणा नहीं की गई है लेकिन सूत्रों के मुताबिक दीपिका पादुकोण बड़े ही जोर शोर से इस काम की तैयारी कर रही हैं। बताया जा रहा है कि प्रियंका अपने प्रोडक्शन हाउस में सबसे पहले एंजेलीना जोली की ब्लॉकबस्टर फिल्म ' लारा क्रॉफ्ट ' का हिंदी रीमेक बनाएंगी। इसके लिए एक परफेक्ट स्क्रिप्ट लिखे जाने की कोशिश चल रही है और ये काम होते ही फिल्म की घोषणा की जा सकती है। वैसे फिलहाल दीपिका के पास बिलकुल भी वक्त नहीं है क्योंकि उनको पद्मावती शूटिंग ख़त्म करने के साथ अपनी हॉलीवुड फिल्म का प्रमोशन करना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस कुछ दिनों बाद दीपिका पादुकोण की पद्मावती से 'छुट्टी'...और फिर

    दरअसल दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा इन दिनों बॉलीवुड की सबसे तेज़ अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं और प्रोफेशनल तौर पर इनकी राइवलरी को भी महसूस किया गया है। भंसाली की ' बाजीराव मस्तानी ' में दोनों का ऑन और ऑफ स्क्रीन टकराव दिखा था। प्रियंका ने जैसे ही क्वांटिको और बेवॉच के जरिये ओवरसीज की छलांग लगाईं, वैसे ही दीपिका ने विन डीज़ल के साथ 'xXx: Return of Xander Cage ' में काम कर सबको चौका दिया।