अब भंसाली करेंगे अपनी भांजी को लॉन्च , साथ में एक और स्टार किड
बताया जा रहा है कि अगले साल श्रीदेवी की बेटी जान्हवी , सैफ की बेटी सारा अली खान , सनी देओल का बेटा करण , सुनील शेट्टी का बेटा अहान , शाहिद कपूर का भाई ईशान खट्टर और कपूर फैमिली से आदर जैन लॉन्च होने वाले हैं।
मुंबई। संजय लीला भंसाली ने बॉलीवुड में कई ऐसे सितारों को लॉन्च किया है जो अब बड़े स्टार बन गए हैं और बात जब उनके घर की हो तो भला ये जिनियस फिल्म मेकर कैसे ना कह सकता है। भंसाली बॉलीवुड को दो नए चेहरे देने जा रहे हैं।
ख़बर है कि भंसाली अगले साल जिन दो चेहरों को लॉन्च करने वाले हैं उनमें एक उनकी भांजी यानि बहन बेला सहगल की बेटी है जिनके साथ जावेद जाफ़री के बेटे मेज़ान को भी लॉन्च किया जाएगा। फिल्म का नाम ' देख इंडियन सर्कस ' है जो एक रियल स्टोरी है। भंसाली प्रोडक्शन इस फिल्म को प्रोड्यूस करेगा और मंगेश हाड़वाले फिल्म को डायरेक्ट करेंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म अगले साल फ्लोर पर जायेगी। सूत्रों के मुताबिक भंसाली ने अपनी टीम से इस फिल्म को लेकर काम शुरू करने को कहा और और पद्मावती का काम ख़त्म करते ही भंसाली इस देख ' इंडियन सर्कस ' पर ध्यान देंगे।
जग्गा जासूस का अब जुड़ गया आमिर खान से कनेक्शन , जानिये क्या ?
लगता है साल 2017 स्टार किड्स या उनके रिश्तेदारों की लॉन्चिंग के नाम रहने वाला है। बताया जा रहा है कि अगले साल श्रीदेवी की बेटी जान्हवी , सैफ की बेटी सारा अली खान , सनी देओल का बेटा करण , सुनील शेट्टी का बेटा अहान , शाहिद कपूर का भाई ईशान खट्टर और कपूर फैमिली से आदर जैन लॉन्च होने वाले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।