Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जग्गा जासूस का अब जुड़ गया आमिर खान से कनेक्शन , जानिये क्या ?

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 19 Dec 2016 01:34 PM (IST)

    दरअसल फिल्म जग्गा जासूस अब तक काफी संकटों से घिरी रही है। फिल्म की शूटिंग में कई बार रूकावट आ चुकी है और इस कारण फिल्म को री-शूट में किया गया है। ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। रणबीर कपूर और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'जग्गा जासूस' की बेहद लंबी हो चुकी इंतज़ार की घड़ियां अब ख़त्म होने वाली हैं। क्योंकि फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करने की घोषणा कर दी गई है और इसका आमिर खान से कनेक्शन होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संकटों से घिरी 'जग्गा जासूस' का ट्रेलर आमिर खान की फिल्म ' दंगल ' के साथ सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा। ख़बर है कि 23 दिसंबर को रिलीज़ हो रही आमिर खान की 'दंगल' के साथ अटैच किया जाएगा। निर्देशक अनुराग बसु ने देरी के कारण ठंडी पड़ी इस फिल्म को शुरुवाती बूस्ट देने के लिए इसे आमिर खान की फिल्म के साथ उतारने का फैसला किया है। करीब चार साल से बन रही फिल्म जग्गा जासूस अगले साल सात अप्रैल को रिलीज़ होगी। फिल्म की शूटिंग ख़त्म हो चुकी है और बताया जा रहा है कि हाल ही में अनुराग बासु ने संगीतकार प्रीतम से बात की है ताकि फिल्म में तड़का लगाने के लिए कुछ गानों का भी स्कोप बन सके। ये गाने बैकग्राउंड स्कोर या बिना लिप मूवमेंट के यूज़ किये जा सकते हैं।

    इस साहिबां के आकर्षण ने कभी मचा दिया था तहलका, अब दिखती हैं ऐसी!

    दरअसल फिल्म जग्गा जासूस अब तक काफी संकटों से घिरी रही है। फिल्म की शूटिंग में कई बार रूकावट आ चुकी है और इस कारण फिल्म को री-शूट में किया गया है। लेकिन सबसे बड़ी रूकावट रणबीर कपूर और कटरीना कैफ बने जिनके रिलेशनशिप के ब्रेकअप के चलते शूटिंग डिस्टर्ब हुई।