Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शानदार फिगर और बोल्डनेस से इस एक्ट्रेस ने कभी मचाया था तहलका, कितनी बदल गई हैं अब

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Sat, 04 Mar 2017 12:15 PM (IST)

    सोनू ने मनोविज्ञान की पढाई की है। निश्चय ही वह मानव मन को बखूबी समझती होंगी। मगर बॉलीवुड उनके मन को नहीं समझ पाया और वो गुम हो गयीं!

    शानदार फिगर और बोल्डनेस से इस एक्ट्रेस ने कभी मचाया था तहलका, कितनी बदल गई हैं अब

    मुंबई। बॉलीवुड के आसमान पर कई सितारे चमके। समय के साथ कुछ सितारों ने अपना आसमान बदल लिया तो कुछ कहीं गुम से हो गए। आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसे ही चमकते सितारे की जिसके आकर्षण ने कभी इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था, लेकिन आज यह बोल्ड और बेबाक एक्ट्रेस गुमनामी में खो गयी है। इस एक्ट्रेस का नाम है सोनू वालिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक दौर था जब मिस इंडिया बनने का मतलब बॉलीवुड का टिकट पा लेना होना था। सोनू ने 1985 में मिस इंडिया का खिताब जीता। यहां आपको यह बता दूं कि जूही चावला 1984 में और मेहर जेसिया 1986 में मिस इंडिया रह चुकी हैं। जूही को आप सब जानते हैं और मेहर जेसिया वही हैं जिनसे अर्जुन रामपाल ने शादी की है। बहरहाल, 1985 में जब सोनू मिस इंडिया बनी तो उन्हें धड़ाधड़ फ़िल्मों के ऑफर मिलने लगे और इस तरह से उनकी फ़िल्मी यात्रा 1988 में फ़िल्म 'आकर्षण' से शुरू हो गयी। 'आकर्षण' फ़िल्म के एक दृश्य में झरना के किनारे जब उन पर एक सेक्स सीन फिल्माया गया तो तहलका मच गया। उस दौर में इतने हॉट दृश्य परदे पर उतार देना सहज नहीं था पर यह सोनू वालिया का कांफिडेंस था जो वो बड़ी ही सहजता से अपने पहली ही फ़िल्म में इतनी बोल्ड नजर आयीं। बला की खूबसूरत और मिस इंडिया रह चुकीं सोनू वालिया हाल के वर्षों में जब फिल्म रॉक इन लव के फर्स्ट लुक के लॉन्च के मौके पर नजर आईं तो उन्हें देखकर हर कोई हैरान रह गया। 49 साल की सोनू वालिया कैसी नजर आईं आप भी इन तस्वीरों में देखिए, फिर जानेंगे उनके आगे की सफ़र के बारे में।

    इसे भी पढ़ें: इस खूबसूरत एक्ट्रेस को आज आप पहचान भी नहीं पाएंगे, अब दिखती हैं ऐसी!

    1988 में ही राकेश रोशन की नजर सोनू वालिया पर पड़ी। आपको बता दूं, रितिक और अमीषा पटेल को 'कहो न प्यार है' में लांच करने से पहले राकेश रौशन की इकलौती नयी हीरोइन सोनू वालिया ही रही है। फ़िल्म का नाम 'खून भरी मांग'। सोनू को जनता सबसे ज्यादा इसी फ़िल्म के लिए याद रखती है। यह फ़िल्म जैसे सोनू के करियर में एक मील के पत्थर सा है! इस फ़िल्म के लिए उन्हें फ़िल्म फेयर का बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का खिताब भी मिला। उसके बाद सोनू ने 'महादेव', 'क्लर्क', 'महासंग्राम', 'हातिमताई', 'तेजा', 'नम्बरी आदमी', प्रतिकार, दिल आश्ना है', 'निश्चय', 'साहिबां' जैसी लगभग एक दर्जन फ़िल्मों में आयीं पर उनका वो जादू दर्शकों पर दुबारा नहीं दिखा जो खून भरी मांग में दिखा था। हालांकि, उन्होंने बोल्ड दृश्यों से कभी परहेज नहीं किया बावजूद इसके वो कभी टॉप की एक्ट्रेसेस के कतार में नहीं आ सकीं। हेमा मालिनी ने जब डायरेक्शन में डेब्यू किया तो उस फ़िल्म में सोनू भी थीं और संयोग से आज के किंग ख़ान शाहरुख़ भी। सोनू ने मनोविज्ञान पढ़ा है। निश्चय ही वह मानव मन को बखूबी समझती होंगी। मगर बॉलीवुड उनके मन को नहीं समझ पाया और सोनू का एक्टिंग करियर बड़े से छोटे पर्दे पर होता हुआ ख़त्म हो गया। 'जय मां शेरावाली' 2008 में आई सोनू की आखिरी फ़िल्म है, उस से पहले वो 2001 में 'कसम' में और 1995 में 'जल्लाद' में दिखी थीं।

    इसे भी पढ़ें: देश तक छोड़ दिया टॉप पर रही इस रहस्मयी एक्ट्रेस ने, आज दिखती हैं ऐसी!

    सोनू मिस इंडिया बनने से पहले ही मॉडलिंग करने लगी थीं। वो पत्रकारिता की स्टूडेंट रहीं हैं और उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने सूर्य प्रकाश से शादी की। उनका निधन हो गया। फिर उन्होंने अमरीका में रहने वाले फिल्म प्रॉड्यूसर प्रताप सिंह से शादी की, उनसे उनकी एक बेटी है। फिलहाल, वो मुंबई में ही रह रही हैं और फ़िल्म और टीवी प्रोडक्शन की कोशिशों में लगी हैं!

    comedy show banner
    comedy show banner