Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमिर खान खेलने जा रहे हैं ये बड़ा दांव, पढ़िये पूरी ख़बर

    पीके और दंगल जैसी हिंदी सिनेमा की सबसे कमाऊ फिल्में देने वाले आमिर खान की कंपनी ने अब तक लगान, तारे ज़मीन पर और दंगल प्रोड्यूस की है।

    By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Mon, 11 Sep 2017 11:56 AM (IST)
    आमिर खान खेलने जा रहे हैं ये बड़ा दांव, पढ़िये पूरी ख़बर

     मुंबई। हिंदी सिनेमा में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों के हीरो आमिर खान सिनेमा की तकनीक से लेकर कारोबार तक हर मामले में परफेक्ट रहते हैं और किसी भी विधा में हाथ आज़माने से नहीं चूकते। अब वो एक और दिशा में कदम रखने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ख़बर है कि एक्टिंग से डायरेक्शन और प्रोड्यूसर से सिंगर तक हर काम में कामयाबी हासिल करने वाले आमिर खान अब फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन के मैदान में उतरने जा रहे हैं। हालांकि इस बारे में आमिर या उनकी टीम की तरफ़ से कोई कन्फर्मेशन नहीं है लेकिन सूत्रों के मुताबिक आमिर खान जल्द ही अपनी एक डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी खोलेंगे। इस दिशा में वो काम कर रहे हैं। आमिर खान प्रोडक्शंस नाम की उनकी फिल्म निर्माण कंपनी पहले से ही है और अब वो फिल्मी कारोबार में और मुनाफ़े के लिए ये नई शुरुआत करने की तैयारी में हैं। बता दें कि शाहरुख़ खान की कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेमेंट डिस्ट्रीब्यूशन करती है जबकि सलमांन खान फिल्मस नहीं।

    यह भी पढ़ें:राजधानी में शूटिंग पूरी करके मॉम करीना लौटी मायानगरी, साथ में थे तैमूर, देखें तस्वीरें

     

    पीके और दंगल जैसी हिंदी सिनेमा की सबसे कमाऊ फिल्में देने वाले आमिर खान की कंपनी ने अब तक लगान, तारे ज़मीन पर और दंगल प्रोड्यूस की है। उनके बैनर की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार भी आने वाली है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म के रिलीज़ होने के बाद आमिर अपनी नई डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की घोषणा कर सकते हैं।