अब छोटे परदे पर सैफ अली खान , होंगे बहुत सारे ख़ुलासे
बता दें कि सैफ अली खान ऐसे दूसरे स्टार है जिन पर इस तरह का इन्डेफथ शो बनाया जा रहा है। ऐसा ही शो पहले शाहरुख़ खान पर बन चुका है।
मुंबई। सैफ अली खान की 'रॉयल ' ज़िन्दगी में बहुत सारी रोचक कहानियां और विवादित किस्से हैं और अब ये सब छोटे परदे पर एक साथ देखने मिलेंगे जब उन पर बनाया गया शो - लिविंग विथ सुपर स्टार आएगा।
ख़बर है कि सैफ अली खान के पूरे जीवन पर एक शो बनाया गया है जिसमें उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ होगी। इस शो की शूटिंग सैफ अली खान की रोज़ की दिनचर्या के साथ लाइव भी की गई है। शो में करीना कपूर के साथ उनका लव रिलेशन , अपने बेटे और बेटी से रिश्तें और फिल्मों की बातें होंगी। इस बारे में सैफ ने बताया है कि एक इंसान की जिंदगी के कई पहलुओं को पूरी सच्चाई के साथ एक लाइफस्टाइल शो बता सकता है।वो चाहते हैं कि इस शो में इतनी सच्चाई हो कि वो इसे अपने जीवन से जोड़ कर इसका विश्लेषण कर सकें। उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि शो में बारे में लोग अपने विचार उनके साथ शेयर करें। सैफ इन दिनों राजा कृष्ण मेनन की फिल्म 'शेफ ' की शूटिंग में बिज़ी है और अपने घर आने वाले नए मेहमान का इंतज़ार कर रहे हैं।
'बाहुबली' मेकर के लिए भगवान बनना चाहते हैं आमिर खान !
बता दें कि सैफ अली खान ऐसे दूसरे स्टार है जिन पर इस तरह का इन्डेफथ शो बनाया जा रहा है। ऐसा ही शो पहले शाहरुख़ खान पर बन चुका है। शाहरुख़ की तरह सैफ पर बनाये जाने वाले इस शो को भी समर खान ने डायरेक्ट किया है और ये शो अगले साल दिखाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।