इस मराठी फिल्म में पहली बार होगा underwater रोमांस
बताया जाता है कि मालवण के समुद्र और हैदराबाद के रामोजी राव स्टूडियो में शूट किये गए इस गाने में स्पेशल इफेक्ट्स का भी इस्तेमाल किया जाएगा।
मुंबई। हिंदी फिल्मों में तो आपने कई अंडरवाटर सीन देखें होंगे लेकिन अब पहली बार एक मराठी फिल्म में पूरा गाना अंडरवाटर शूट किया गया है।
अक्सर कहानी और एक्टिंग में एक्पेरिमेंट करने वाले मराठी सिनेमा में अब तकनीक को लेकर काफी जोर दिया जा रहा है। कुछ नया करने की चाहत में हाल ही में फिल्म ' प्रेमाय नमः ' में एक गाना पानी के अंदर शूट किया गया। ' झालो बेहम मी ' नाम का ये गाना एक रोमांटिक ट्रैक है जिसमें देवेंद्र चौगुले और रुपाली कृष्णराव ने रोमांटिक केमिस्ट्री दिखाई है। बताया जाता है कि इस अंडरवाटर सॉन्ग को शूट करने के लिए पहले से ही सारी तैयारियां कर ली गई थीं। गाने को शूट करने वाली टीम को ऑक्सीजन मॉस्क दिए गए थे जबकि दोनों कलाकारों को पानी के अंदर सीन परफॉर्म करने के लिए पहले से ही एक्सपर्ट मौजूद थे।
New Song : भाग कर शादी करने चली तापसी पन्नू का ये हो गया हाल
बताया जाता है कि मालवण के समुद्र और हैदराबाद के रामोजी राव स्टूडियो में शूट किये गए इस गाने में स्पेशल इफेक्ट्स का भी इस्तेमाल किया जाएगा। जगदीश वठारकर निर्देशित ये रोमांटिक फिल्म 24 फरवरी को रिलीज़ होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।