Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Song : भाग कर शादी करने चली तापसी पन्नू का ये हो गया हाल

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Thu, 09 Feb 2017 05:23 PM (IST)

    रनिंग शादी डॉट कॉम 17 फ़रवरी को रिलीज़ हो रही हैं और उसी दिन तापसी की एक और फिल्म द गाज़ी अटैक भी आएगी। इतना ही नहीं तापसी के लीड रोल वाली थ्रिलर ' नाम शबाना ' भी 31 मार्च को रिलीज़ हो रही है।

    New Song : भाग कर शादी करने चली तापसी पन्नू का ये हो गया हाल

    मुंबई। तापसी पन्नू इन दिनों जबरदस्त छाई हुई हैं। फिल्म पिंक के बाद से उनकी बॉलीवुड में जो धाक जम रही हैं आने वाले समय में और तगड़ी होगी क्योंकि तापसी अब लगातार नज़र आने वाली हैं। फिलहाल उनकी तकलीफ को बयां करता एक गाना रिलीज़ हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल हम बात रहे हैं फिल्म रनिंगशादी डॉट कॉम की। शूजित सरकार प्रोड्यूस और अमित राय डायरेक्ट इस फिल्म का एक गाना आज रिलीज़ कर दिया गया। "मैं फरार सा..." नाम के इस गाने को अनुपम रॉय ने कंपोज किया है जबकि गाया अनुपम के साथ हंसिका अय्यर ने। तापसी, उनके को-स्टार अमित साध और कुछ दोस्तों पर फिल्माए गए इस गाने को देख कर लगता है कि तापसी किसी परेशानी से गुज़र रही है। अब ये भाग कर शादी करने का नतीजा है या नहीं ये तो फिल्म देख कर ही पता चलेगा। हाल ही में इस फिल्म का एक गाना 'मेनरलेस मजनूं' भी जारी किया गया था जिसके मज़ेदार लिरिक्स को लेकर खूब चर्चा रही।

    जग्गा जासूस में हैं इतने गाने कि सुनने से पहले गिन कर थक जाएंगे

    नए गाने को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है-

    रनिंग शादी डॉट कॉम 17 फ़रवरी को रिलीज़ हो रही हैं और उसी दिन तापसी की एक और फिल्म द गाज़ी अटैक भी आएगी। इतना ही नहीं तापसी के लीड रोल वाली थ्रिलर ' नाम शबाना ' भी 31 मार्च को रिलीज़ हो रही है।