Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कट्रीना कैफ बोलीं, यहां दुनिया खत्‍म नहीं होती...

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Mon, 27 Apr 2015 08:22 AM (IST)

    बॉलीवुड एक्‍ट्रेस कट्रीना कैफ पहली बार कान फिल्‍म फेस्टिवल में शिरकत कर रही हैं और वह इन पलों को यादगार बनाना चाहती हैं। कान में हीरोइनों की ड्रेस पर लोगों की खास निगाहें होती हैं, लेकिन कट्रीना पर इस बात से कोई असर नहीं पड़ता कि फैशन आलोचक उनकी कान

    मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कट्रीना कैफ पहली बार कान फिल्म फेस्टिवल में शिरकत कर रही हैं और वह इन पलों को यादगार बनाना चाहती हैं। कान में हीरोइनों की ड्रेस पर लोगों की खास निगाहें होती हैं, लेकिन कट्रीना पर इस बात से कोई असर नहीं पड़ता कि फैशन आलोचक उनकी कान में उपस्थिति को किस तरह से देखते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें: पहली बार 'कान' के रेड कारपेट पर चलेंगी कट्रीना कैफ

    कट्रीना यह जानती हैं कि कान में उन पर काफी लोगों की निगाहें होंगी। लोरियल पेरिस के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में 12 दिन (13-24 मई) तक चलने वाले कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहीं कैफ ने कहा कि वह जानती हैं कि उनकी ड्रेस और उनकी हर अदा पर करीबी नजर रखी जाएगी। लेकिन वह कान फेस्टिवल को एंजॉय करना चाहती हैं।

    कट्रीना ने कहा, 'आप जहां भी जाएंगे, वहां आपकी आलोचना तो होती ही है। मुझे हर ट्रेंड जानने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मैं ना तो एक डिजाइनर हूं, ना ही फैशन विशेषज्ञ। उनका काम टिप्पणी करना है, करने दें। मैं एक अभिनेत्री हूं और ये मेरा काम है। ऐसे में मैं उम्मीद करती हूं कि हम सब शांति से अपना अपना काम कर सकते हैं। लेकिन इसके बारे में अभी से सोचने की जरूरत नहीं है।'

    इसे भी पढ़ें: इस फिल्म में फिर साथ हो सकते हैं जॉन-कट्रीना!

    उन्होंने बताया, ‘मौके आते रहते हैं। यहां दुनिया खत्म नहीं होती। लम्हों का आनंद लेने की कोशिश करो। क्योंकि अगर आप दबाव और तनाव में रहते हैं और जब वक्त बीत जाता है आप पीछे मुड़कर देखते हैं तब आपको अहसास होता है कि आपने उस समय को जीया नहीं। आप ने उन लम्हों की खूबसूरती का अहसास नहीं किया, जिन लम्हों से होकर आप गुजरे थे।’

    हालांकि ‘बैंग बैंग’ की 31 वर्षीय अभिनेत्री ने स्वीकार किया कि वह कान को लेकर थोड़ी बेचैन हैं और इससे वह कुछ न कुछ जरूर सीखना चाहेंगी। उन्होंने कहा, 'मेरे लिए यह सीखने का अच्छा मौका होगा। मुझे यहां नई-नई चीजें देखने को मिलेंगी।'

    इसे भी पढ़ें: कट्रीना ने सोनम से उधार लेने की बात कर चौंकाया!