ये नौबत आ गई! सनी लियोन को भोपाल में नहीं मिला कोई होटल
भले ही अभिनेत्री सनी लियोन युवा दिलों की धड़कन बन गईं हैं लेकिन मध्य प्रदेश में उनका विरोध हो रहा है। पहले इंदौर में बजरंग दल ने उनके आने का विरोध किया और अब इसी राज्य के एक और शहर में उनका विरोध हो रहा है।
मुंबई। भले ही अभिनेत्री सनी लियोन युवा दिलों की धड़कन बन गईं हैं लेकिन मध्य प्रदेश में उनका विरोध हो रहा है। पहले इंदौर में बजरंग दल ने उनके आने का विरोध किया और अब इसी राज्य के एक और शहर में उनका विरोध हो रहा है।
पढ़ें : एक दिन के लिए ये सनी बनना चाहती हैं
सूत्रों ने बताया कि सनी लियोन अपनी फिल्म 'रागिनी एमएमएस-2' के प्रमोशन के लिए आज भोपाल जाने वाली थीं, लेकिन उन्हें वहां कोई भी होटल उन्हें होस्ट करने को तैयार नहीं है। बेचारी सनी लियोन को भोपाल में अपनी फिल्म प्रमोशन के लिए एक भी जगह नहीं मिल रही है। बताया जा रहा है कि यह बजरंग दल के विरोध का ही असर है, जिसकी शुरुआत उन्होंने इंदौर में की थी।
पढ़ें : इंदौर पहुंचने से पहले मच गया हंगामा
इससे पहले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इंदौर में सनी के आगमन का जबरदस्त विरोध किया था। शायद इसी वजह से सनी ने इंदौर की बजाय भोपाल जाने का फैसला किया था। लेकिन वहां भी उनका विरोध शुरू हो गया। वैसे, सनी की फिल्म रागिनी एमएमएस-2 इस शुक्रवार को रिलीज होनी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।