शार्क के साथ तैरी ये हीरोइन!
फिल्म 'द लंचबॉक्स' से चर्चाओं में आईं अभिनेत्री निम्रत कौर हाल ही में छुट्टियां मनाने के लिए केप टाउन गईं थी। इस दौरान उन्होंने शार्क केज डाइविंग की। निम्रत न सिर्फ इस एडवेंचर स्पोर्ट को करने के लिए डरी हुईं थी बल्कि उन्हें ठंडे पानी का भी डर सता रहा
मुंबई। फिल्म 'द लंचबॉक्स' से चर्चाओं में आईं अभिनेत्री निम्रत कौर हाल ही में छुट्टियां मनाने के लिए केप टाउन गईं थी। इस दौरान उन्होंने शार्क केज डाइविंग की।
निम्रत न सिर्फ इस एडवेंचर स्पोर्ट को करने के लिए डरी हुईं थी बल्कि उन्हें ठंडे पानी का भी डर सता रहा था।
अभिनेत्री ने उस पल को याद करते हुए कहा, 'वहां 6 डिग्री ठंड थी। समुद्र की गहराई में जाना और शार्क के आसपास तैरना अविश्वसनीय अनुभव था।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।