'कट्टी बट्टी' टीम को इसलिए मिल गई एक दिन की छुट्टी
फिल्मकार निखिल आडवाणी को आप 'एवेंजर्स' सीरीज का बड़ा दीवाना कह सकते हैं, यह बात उन्होंने अपनी टीम को छुट्टी देकर साबित कर दी है।
मुंबई। अपनी आने वाली रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'कट्टी बट्टी' में जबरदस्त बिजी निखिल आडवाणी के बारे में पता लगा है कि वो 'एवेंजर्स' के जबरदस्त फैन हैं।
सुनील ग्रोवर को 'गब्बर इज बैक' से ढेरों उम्मीदें
इस कड़ी की अगली फिल्म 'एवेंजर्स: एज ऑफ अल्ट्रॉन' को देखने के लिए उन्होंने अपनी कंगना रनौत और इमरान खान स्टारर फिल्म की टीम को एक दिन की छुट्टी भी दी है।
सोनम के हॉट फोटो शूट से पिता नहीं, ये डायरेक्टर हुए नाराज
निखिल का कहना है, 'मैं इस नई फिल्म को देखने के लिए बेताब हूं। पहले ट्रेलर लॉन्च से अभी तक मैंने इसके सभी ट्रेलर देखे हैं। भले ही मैं इसकी रिलीज के दौरान अपनी फिल्म 'कट्टी बट्टी' का शूट कर रहा हूं लेकिन शुक्रवार 24 अप्रैल को मैंने इस फिल्म को देखने के लिए पूरे दिन की छुट्टी रखी है। अपनी यूनिट को कहा है कि वे इसे पहले ही दिन जाकर देखें।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।