Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजय देवगन की फिल्म में निकोल किडमैन!

    By rohit guptaEdited By:
    Updated: Thu, 01 Jan 2015 09:58 AM (IST)

    अजय देवगन के महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट 'शिवाय' में अजय एक नए अवतार में दिखेंगे लेकिन अब ऐसी चर्चा भी चल रही है कि मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस निकोल किडमैन फिल्म का हिस्सा हो सकती हैं। अगर सूत्रों की मानें तो निकोल को फिल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार के लिए संपर्क किया गया

    मुंबई। अजय देवगन के महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट 'शिवाय' में अजय एक नए अवतार में दिखेंगे लेकिन अब ऐसी चर्चा भी चल रही है कि मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस निकोल किडमैन फिल्म का हिस्सा हो सकती हैं। अगर सूत्रों की मानें तो निकोल को फिल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार के लिए संपर्क किया गया है और इस एक्ट्रेस की प्रोडक्शन हाउस से बात चल रही है। हालांकि अभी उनकी तरफ से कोई पुष्टि नहीं हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहित सूरी ने पत्नी के लिए अधूरी छोड़ दी शूटिंग

    हॉलीवुड एक्ट्रेस को शामिल करने की बात तब शुरू हुई, जब यह खुलासा हुआ कि फिल्म में विदेशी कास्ट और क्रू होंगे। भले ही अजय ने अभी इस इंटरनेशनल प्रोजेक्ट को लेकर प्लॉट का खुलासा नहीं किया हो लेकिन कहा जा रहा है कि 90 फीसदी कास्ट विदेशी होगी।

    क्या 'रॉय' की पब्लिसिटी से नाराज हैं रणबीर कपूर!

    अजय फिल्म को केवल प्रोड्यूस नहीं कर रहे बल्कि वे फिल्म के स्क्रिप्ट पर भी काम कर रहे हैं। फिल्म में दिलीप कुमार की भतीजी सायशा को अजय के अपोजिट कास्ट किया गया है।

    (साभार नई दुनिया)

    देखिए 'शमिताभ' में अमिताभ का खास लुक