मोहित सूरी ने पत्नी के लिए अधूरी छोड़ दी शूटिंग
एक विलेन और आशिकी 2 समेत कई सुपरहिट फिल्में दे चुके फिल्म डायरेक्टर मोहित सूरी के लिए काम से पहले उनकी पत्नी उदिता गोस्वामी है। यही वजह है कि मोहित ने अपनी आने वाली फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' की शूटिंग अधूरी छोड़कर पूरा वक्त अपनी प्रेग्नेंट पत्नी उदिता के साथ
मुंबई। एक विलेन और आशिकी 2 समेत कई सुपरहिट फिल्में दे चुके फिल्म डायरेक्टर मोहित सूरी के लिए काम से पहले उनकी पत्नी उदिता गोस्वामी है। यही वजह है कि मोहित ने अपनी आने वाली फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' की शूटिंग अधूरी छोड़कर पूरा वक्त अपनी प्रेग्नेंट पत्नी उदिता के साथ बिताने का फैसला किया है।
पढ़ें: एकता कपूर ने मोहित सूरी को गिफ्ट की रेंज रोवर
उदिता की डिलीवरी जल्दी होने वाली है। मोहित ने कहा, 'मैं जनवरी का पूरा महीना उदिता के साथ बिताऊंगा। उदिता की मां भी इस दौरान हमारे साथ रहेंगी, लेकिन मैं भी उसके साथ ही रहना चाहता हूं।'
पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा को स्टेज पर बिकनी पहनकर चलना नहीं लगता अच्छा
बतौर मोहित, अभी उनकी फिल्म हमारी अधूरी कहानी के दो गाने और कुछ सीन्स शूट होने बाकी हैं। इमरान हाशमी, विद्या बालन और राजकुमार राव स्टारर यह फिल्म अगले साल 12 जून को रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।