Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ख़त्म नहीं होगा बाहुबली का सफर , अभी इतनी चीजें और आएंगी

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sun, 16 Apr 2017 01:15 PM (IST)

    राजमौली और बाहुबली के निर्माताओं ने कई बड़े प्लान्स बना डाले हैं जिन्हें आने वाले दिनों में एक एक कर दुनिया के सामने लाया जाएगा।

    ख़त्म नहीं होगा बाहुबली का सफर , अभी इतनी चीजें और आएंगी

    मुंबई। भारतीय सिनेमा के इतिहास में मील का पत्थर बन गई एस एस राजमौली की फिल्म बाहुबली अपने दूसरे भाग के साथ 'बंद किताब' नहीं होगी। इस फिल्म को लेकर आगे इतने प्लान बनाये गए हैं कि लोगों में एक्साइटमेंट कभी कम नहीं होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि राजमौली और बाहुबली के निर्माताओं ने कई बड़े प्लान्स बना डाले हैं जिन्हें आने वाले दिनों में एक एक कर दुनिया के सामने लाया जाएगा। बताया जा रहा है कि बाहुबली को फ्रेंचाइज की तरह इस्तेमाल किया जाएगा और साथ ही इसके स्पिन ऑफ़ भी आ सकते हैं। बाहुबली का सबसे बड़ा प्लान , ' बाहुबली थीम पार्क ' होगा। ख़बर है कि देश के कई भागों के साथ विदेशों में भी थीम पार्क खोलने की योजना है। इसे चरणबद्व तरीके से शुरू करने की योजना है जिसके तहत सबसे पहले हैदराबाद , चेन्नई , मुंबई , दिल्ली और कोलकाता थीम पार्क खोले जाएंगे और दूसरे चरण में बेंगलुरु , अहमदाबाद और कोच्ची का नंबर होगा। सूत्रों के मुताबिक बाहुबली थीम पार्क को डिज़्नीलैंड की तर्ज़ पर तैयार करने की योजना है। इतना ही नहीं , बताया जा रहा है कि बाहुबली के दूसरे भाग के रिलीज़ होने के बाद इसकी टेलीविजन सीरीज शुरू की जायेगी। ये किस भाषा में होगी , इसको लेकर अभी काम चल रहा है।

    यह भी पढ़ें:Exclusive: धीवरा ने बदली अवंतिका की ज़िंदगी , रोज़ आती है याद

    बाहुबली - द बिगनिंग से शुरू हुआ महिष्मति का ये भव्य इतिहास बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ने के बाद पिछले करीब दो साल से ये फिल्म हर किसी की जुबान पर है। इस 28 अप्रैल को दुनिया को भले ही इस सवाल का जवाब मिल जाए कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा , लेकिन बाहुबली के सफर कभी नहीं रूकने वाले।