Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Exclusive: धीवरा ने बदली अवंतिका की ज़िंदगी , रोज़ आती है याद

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sat, 08 Apr 2017 04:40 PM (IST)

    फिल्म बाहुबली - द बिगनिंग में तमन्ना ने अमरेंद्र बाहुबली के बेटे शिवुडु / महेंद्र बाहुबली की प्रेमिका अवंतिका का रोल निभाया था और उनका गाना धीवरा जबरदस्त हिट हुआ।

    Exclusive: धीवरा ने बदली अवंतिका की ज़िंदगी , रोज़ आती है याद

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। बाहुबली से तमन्ना भाटिया का ऐसा गहरा नाता जुड़ गया है कि शूटिंग ख़त्म होने के दूसरे दिन से ही उन्हें सेट का हर पल याद आता है। तमन्ना कहती हैं अवंतिका ने उनकी ज़िंदगी बदल दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म बाहुबली - द बिगनिंग में तमन्ना ने अमरेंद्र बाहुबली के बेटे शिवुडु / महेंद्र बाहुबली की प्रेमिका अवंतिका का रोल निभाया था और उनका गाना धीवरा जबरदस्त हिट हुआ। तमन्ना भाटिया के मुताबिक फिल्म 'बाहुबली के सेट से उन्हें इतना लगाव हो गया था कि शूटिंग खत्म होने के दूसरे दिन से ही उन्हें सेट की याद आने लगी। हम 19-20 घंटे काम किया करते थे और मालूम ही नहीं पड़ता था कि हम इतना काम करते है गर्मी में, सर्दी में, माईनस डिग्री में क्योंकि कोई फर्क नहीं पड़ता था। हम लोग इतना एन्जॉय करते थे। मुझे फिल्म का गाना 'धीवरा' सबसे ज्यादा याद रहेगा। आज भी लोग मुझे कहते है कि तुम्हारा परियों वाला अवतार हमें बहुत अच्छा लगता है। वह इतना अच्छा था कि कोई भी हिरोइन फिल्म में इसी प्रकार के इंट्रोडक्शन की उम्मीद कर सकती थी।

    यह भी पढ़ें:आमिर खान की देशभक्ति पर महाराष्ट्र विधानसभा ने ऐसे की तारीफ़

    तमन्ना कहती हैं " मेरी भूमिका की ताकत भी मुझे बहुत याद आएगी , जो उसे एक निडर लड़ाकू बनाती थी। मैंने फिल्म में काम किया है फिर भी मुझे क्या उम्मीद करना चाहिए नहीं पता क्योंकि हम जो भी उम्मीद करते हैं राजमौली सर उससे कुछ बड़ा ही करते है। "

    यह भी पढ़ें:Exclusive: बाहुबली के बाद ये काम करना तो तमन्ना का बाएं हाथ का खेल है

    तमन्ना का मानना है कि बाहुबली के पहले भाग के मुकाबले दूसरे भाग में ज्यादा कहानी और रोमांच देखने को मिलेगा। अगर लोगों को पहला भाग पसंद आया है तो दूसरा भाग और ज्यादा पसंद आएगा, जो 28 अप्रैल को रिलीज़ हो रहा है।