Video : रितिक रोशन को मिली नई शक्ति , बिना देखे भी कर लेते हैं ये काम
फिल्म काबिल के जरिये रितिक रोशन आप एक और चेहरा पेश कर रहे हैं। अब तक रितिक ने डांस और एक्शन के जरिये लोगों का दिल जीता है , गुज़ारिश और जोधा अकबर जैसी ...और पढ़ें

मुंबई। बॉलीवुड के ओरिजनल सुपरहीरो ' कृष ' की शक्तियां तो आपने कई बार बड़े परदे पर देख ली होंगी लेकिन अब रितिक रोशन को मिल गई है एक नई ताकत। वो, बिना देखे भी रोमांस कर सकते हैं।
दरअसल ये कहानी है रितिक रोशन की आने वाली फिल्म काबिल से जुड़ी हुई। इस फिल्म का टाइटल ट्रैक आज रिलीज़ किया गया। गाने का नाम है - काबिल हूं। रितिक ने इस गाने के साथ अपनी पहली काबिलियत दिखाई है। और वो है दिल की आंखों का प्यार। बता दें कि संजय गुप्ता निर्देशित इस फिल्म में रितिक रोशन एक नेत्रहीन मिमिक्री आर्टिस्ट की भूमिका निभा रहे हैं। गाने में वो अपने पार्टनर यामी गौतम के साथ रोमांस करते हुए दिख रहे हैं। राजेश रोशन का कंपोज किये गए इस गाने को ज़ुबिन नौटियाल और पलक मुछल ने गाया है। ये गाना आप यहां क्लिक कर देख सकते हैं।
Raees Vs Kaabil : नहीं टला टकराव , रोशन बोले - मैं 'उनके' जैसा नहीं
फिल्म काबिल के जरिये रितिक रोशन आप एक और चेहरा पेश कर रहे हैं। अब तक रितिक ने डांस और एक्शन के जरिये लोगों का दिल जीता है , गुज़ारिश और जोधा अकबर जैसी फिल्में भी की है। लेकिन ये रितिक का अलग ही रूप है। काबिल अगले साल 25 जनवरी को आएगी लेकिन उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती है शाहरुख़ खान की रईस , जिसका उसी दिन बॉक्स ऑफिस पर टकराव होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।