Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पर्यटन में प्यार का पैग़ाम, ऐसा है शाहरुख़-अनुष्का की फिल्म का नया गाना

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Thu, 27 Jul 2017 01:05 PM (IST)

    इस फिल्म ने पिछले एक साल में खूब सुर्खियां बटोरी हैं, वो भी अनाम होने के कारण क्योंकि लंबे समय तक इस फिल्म का नाम ही फाइनल नहीं हो पा रहा था।

    पर्यटन में प्यार का पैग़ाम, ऐसा है शाहरुख़-अनुष्का की फिल्म का नया गाना

    मुंबई। अगले हफ़्ते रिलीज़ हो रही शाहरुख़ खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म जब हैरी मेट सेजल को लेकर अब उनके चाहने वालों में उत्सुकता बढ़ रही है और उसी को कैश कराने के लिए दोनों रोज़ नए पैंतरे अपना रहे हैं। इसी बीच जारी किया गया उनका नया गाना दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री को उजागर कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इम्तियाज़ अली की फिल्म जब हैरी मेट सेजल का नया गाना जारी कर दिया गया है। मुंबई में बड़े ही रोमांटिक तरीके से शाहरुख़ और अनुष्का ने इस गाने को रिलीज़ किया। ' हवाएं ' बोल के इस गाने में टूरिस्ट गाइड हरिंदर सिंह नेहरा यानि हैरी ( शाहरुख़) और अंगूठी ढूंढने निकली गुजराती पर्यटक सेजल के बीच पनपते प्यार को आसानी से देखा जा सकता है। दो मिनिट 56 सेकेंड के इस गाने में जूस के आधे भरे गिलास के आर-पार हैरी और सेजल की आंखें चार हो रही हैं। ये उनकी कल्पना भी है और इश्क़ के एहसास का तरीका भी। बुडापेस्ट , प्रॉग और एम्सटर्डम में शूट की गई इस फिल्म के पहले आये कुछ गानों में भी शाहरुख़ और अनुष्का की अलग सी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखने मिली है। इस गाने को प्रीतम ने कंपोज करने के साथ अपने चहेते अरिजीत सिंह से गँवाया है जबकि बोल इरशाद क़ामिल के हैं।

    यह भी पढ़ें: अब चंदू मेट सेजल, कपिल शर्मा के साथी संग ये खूबसूरत हसीना

    इस गाने को आप यहां देख/सुन सकते हैं -

    फिल्म हैरी मेट सेजल 4 अगस्त को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म ने पिछले एक साल में खूब सुर्खियां बटोरी हैं, वो भी अनाम होने के कारण क्योंकि लंबे समय तक इस फिल्म का नाम ही फाइनल नहीं हो पा रहा था।