Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब चंदू मेट सेजल, कपिल शर्मा के साथी संग ये खूबसूरत हसीना

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Sun, 06 Aug 2017 08:44 AM (IST)

    चंदन प्रभाकर की डायरेक्शनल डेब्यू फिल्म में दिखाई देंगी ये ब्यूटीफुल एक्ट्रेस।

    अब चंदू मेट सेजल, कपिल शर्मा के साथी संग ये खूबसूरत हसीना

    मुंबई। ''द कपिल शर्मा'' शो का चंदू चायवाला मतलब कॉमेडियन चंदन प्रभाकर डायरेक्शनल डेब्यू करने जा रहे हैं। खास बात यह है कि, इस फिल्म के लिए उन्होंने सेजल शर्मा को साइन किया है। 

    कॉमेडियन चंदन प्रभाकर अपनी बेहतरीन कॉमेडी से सबको हंसाते हैं। अब वो डायरेक्शन की दुनिया में भी कदम रखने वाले हैं। चंदन एक पंजाबी फिल्म डायरेक्ट कर रहे हैं जिसका नाम अभी तक तय नही हुआ है। लेकिन सबसे खास बात यह है कि, इस फिल्म के लिए उन्होंने सेजल शर्मा को साइन किया है। सेज़ल शर्मा इससे पहले बॉलीवुड फिल्म में वीर दास और सोहा अली खान के साथ नज़र आ चुकी हैं। फिल्म के बारे में आपको बता दें कि यह कॉमेडी-लव स्टोरी फिल्म होगी जिसमें सेजल इंडो-कैनेडियन लड़की का किरदार निभाएंगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: एक बार फिर आ रहे हैं ट्यूबलाइट वाले क्यूट और मस्तीखोर मतिन रे टैंगु

    इस बारे में सेजल शर्मा ने कहा कि, "मैं चंदन को कुछ दिनों से जानती हूं। पर जो लोग उन्होंने ज्यादा समय से जानते हैं वो इस बात से सहमत होंगे कि वो परफेक्शनिस्ट हैं। हो सकता है कि इस रोल के लिए मेरा नाम उनके माइंड में पहले से हो, लेकिन फिर भी मैंने अॉडिशन दिए और फिर सिलेक्ट हुई। अगस्त में मैं इस फिल्म की शूटिंग में शामिल होंगी।''

    बताते चलें कि, इस साल सेजल की दो फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं। इसमें से एक 'जीपीएल' है जिसे कान फिल्म फेस्ट में पिछले साल दिखाया गया था । यह फिल्म अक्टूबर में रिलीज़ होगी। 

    comedy show banner
    comedy show banner