Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक बार फिर आ रहे हैं ट्यूबलाइट वाले क्यूट और मस्तीखोर मतिन रे टैंगु

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Wed, 26 Jul 2017 04:42 PM (IST)

    द ड्रामा कंपनी का किड्स स्पेशल शो जल्द प्रसारित होगा।

    एक बार फिर आ रहे हैं ट्यूबलाइट वाले क्यूट और मस्तीखोर मतिन रे टैंगु

    मुंबई। ट्यूबलाइट फिल्म के मतिन रे टैंगु तो आपको याद ही होंगे। फिल्म में सलमान के साथ उनकी जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिली थी। अब मतिन बहुत जल्द द ड्रामा कंपनी में मजाक-मस्ती करते नज़र आने वाले हैं।

    मतिन रे टैंगु उन चाइल्ड आर्टिस्ट में से एक हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग और क्यूटनेस से फैंस का दिल जीता है। फिल्म ट्यूबलाइट में मतिन ने जबरदस्त एक्टिंग की थी। अब एक बार फिर मतिन फैंस के सामने आ रहे हैं, फिल्म के जरिए नहीं बल्कि टीवी शो के माध्यम से। दरअसल, मतिन द ड्रामा कंपनी कॉमेडी शो में जल्द नज़र आने वाले हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    Shot a #superfunepisode with the #naughtiest #mateen for #thedramacompany comingsoon on @sonytvofficial

    A post shared by Sugandha Mishra (@sugandhamishra23) on

    इसको लेकर फेमस कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा ने अपनेे अॉफिशियल इंस्टाग्राम से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें मतिन सेंटर अॉफ अट्रेक्शन हैं। यह सुपर फन एपिसोड खास तौर पर किड्स के लिए है। तस्वीरों में मतिन पहले की तरह काफी क्यूट और मस्तीखोर नज़र आ रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें: बेटी नितारा ने लगाया एेसा Hit कि थम गए पापा खिलाड़ी, देखिए वीडियो

     

    Shot a #superfunepisode #kidsspecial for #thedramacompany comingsoon on @sonytvofficial #instagroupfie

    A post shared by Sugandha Mishra (@sugandhamishra23) on

    आपको बता दें कि, ईटानगर के रहने वाले मतिन रे टैंगु ने ट्यूबलाइट में अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान भी वो सलमान के साथ मिलकर काफी मस्ती मजाक करते दिखाई दिए थे। 

     

    comedy show banner
    comedy show banner