Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटी नितारा ने लगाया एेसा Hit कि थम गए पापा खिलाड़ी, देखिए वीडियो

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Wed, 26 Jul 2017 06:11 PM (IST)

    अक्षय कुमार की फिल्म ''टायलेट एक प्रेम कथा'' 11 अगस्त को रिलीज़ हो रही है।

    बेटी नितारा ने लगाया एेसा Hit कि थम गए पापा खिलाड़ी, देखिए वीडियो

    मुंबई। अक्षय कुमार अपने बच्चों के साथ जब समय मिलता है तब क्वालिटी टाइम जरूर स्पेंट करते हैं। एेसे में जब वो आउटिंग के लिए बेटी नितारा के साथ गए तो उन्हें लगा जोर का झटका। यह सब कैमरे में भी कैद हो गया जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार फिलहाल अपनी फिल्म ''टॉयलेट एक प्रेमकथा'' को लेकर काफी व्यस्त हैं। हाल ही में वो लंदन से फिल्म का प्रमोशन करके लौटे हैं। आते ही वो अपनी बेटी नितारा के साथ आउटिंग पर निकल गए। लेकिन इस आउटिंग के दौरान झूला झूलते हुए नितारा ने पापा अक्षय को इतना जोर का धक्का दिया कि वो पूरी तरह से हिल गए और खुदको संभालने में उन्हें समय लग गया। दरअसल, अक्षय कुमार बेटी नितारा के साथ आउटिंग पर एक पार्क में गए थे। इस दौरान नितारा झूला झूल रही थीं। अक्षय ने इंस्टाग्राम पर इसका स्लो मोशन में वीडियो शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में देख सकते हैं कि, नितारा झूला झूलते हुए पापा के चेस्ट पर हिट करती हैं। एेसे में अक्षय घायल होने की एक्टिंग करते हैं। इसे शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा है पैरेंटलाइफ। आज डैडी का दिन नहीं था।

    यह भी पढ़ें: जग्गा जासूस का अब कैसा है बॉक्स ऑफिस पर हाल, जानिये

     

    ‪Daddy's day out gone wrong 😬🙈😂 #ParentLife ‬

    A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

    फिल्मों की बात करें तो अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों में ''टायलेट एक प्रेम कथा'', ''गोल्ड'', रजनीकांत के साथ फिल्म ''2.0'' और गुलशन कुमार की बायोपिक शामिल है। 

     

    comedy show banner
    comedy show banner