Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थोड़ी देर... तो सुनिए ये गाना , अर्जुन को श्रद्धा से प्यार होने वाला है

    मोहित सूरी डायरेक्टेड फिल्म हॉफ गर्लफ्रेंड, चेतन भगत के इसी नाम पर लिखे गए नॉवेल पर आधारित है और फिल्म 19 मई को रिलीज़ हो रही है।

    By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Wed, 26 Apr 2017 12:04 PM (IST)
    थोड़ी देर... तो सुनिए ये गाना , अर्जुन को श्रद्धा से प्यार होने वाला है

     मुंबई। चाहे तो इसे संयोग ही कह सकते हैं कि अभी मंगलवार को फिल्म मेरी प्यारी बिंदु के आये गाने अफीमी में परिणीति चोपड़ा अपने सिंगिंग का टैलेंट दिखाने के लिए हाथ-पैर मार रही थीं और बुधवार को श्रद्धा कपूर भी हाथ में गिटार लेकर कुछ ऐसा ही करते दिखाई दीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल हम बात कर रहे हैं हैं फिल्म ' हॉफ गर्लफ्रेंड ' के रिलीज़ हुए नए गाने की। गाने का नाम 'थोड़ी देर... ' है। श्रद्धा कपूर और अर्जुन कपूर पर फिल्माए गए इस गाने को देखने के साफ़ पता चलता है कि रिया सोमानी ( श्रध्दा ) अपने सिंगिंग टैलेंट को दुनिया के सामने लाने की कोशिश कर रही हैं और माधव ( अर्जुन ) उसके सपोर्ट के लिए रोमांटिक और इमोशनल हुआ जा रहा है। इस गाने को फरहान सईद ने कंपोज किया है। गाने को सुन कर आप थोड़ा क्लासिकल फील जरूर कर सकते हैं क्योंकि मॉर्डर्न साज़ों के साथ इसमें हारमोनियम और सारंगी का भी अच्छा इस्तेमाल किया गया है। कुमार के इन बोलों को श्रेया घोषाल और फरहान सईद ने गाया है।

    यह भी पढ़ें:खानदान से एक और खान टयूबलाइट में, सलमान की माँ के बाद ये भी जुड़े 

    ये गाना आप यहां देख/ सुन सकते हैं -

    मोहित सूरी डायरेक्टेड फिल्म हॉफ गर्लफ्रेंड, चेतन भगत के इसी नाम पर लिखे गए नॉवेल पर आधारित है और फिल्म 19 मई को रिलीज़ हो रही है।