Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    खानदान से एक और खान टयूबलाइट में, सलमान की माँ के बाद ये भी जुड़े

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 26 Apr 2017 08:45 AM (IST)

    कबीर खान- "उन्होंने इस फिल्म की एडिटिंग देखी है। एडिटिंग रूम से बाहर निकलने के साथ ही उन्होंने मुझे गले लगा लिया और कहा वेल डन...।

    खानदान से एक और खान टयूबलाइट में, सलमान की माँ के बाद ये भी जुड़े

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। सलमान खान की मां सलमा खान पहली बार सलमान खान के किसी होम प्रोडक्शन में बतौर प्रोडयूसर जुड़ी तो सलमान खान के लिए ये फिल्म बेहद ख़ास हो गई और अब तो इसी फिल्म से उनके पिता सलीम खान का भी नाम जुड़ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, खबर है कि सलमान खान की फिल्म टयूबलाइट का टैगलाइन 'क्या तुम्हे यकीन है ' किसी और ने नहीं बल्कि सलमान खान के पिता सलीम खान ने दिया है। ट्यूबलाइट के डायरेक्टर कबीर खान ने यह फिल्म सलीम खान को दिखायी थी और सभी जानते हैं कि सलीम खान की बात कबीर खान जरूर मानते हैं। कबीर ने बजरंगी भाईजान के दौरान भी ईद का गाना इसलिए फिल्म से अलग किया था क्योंकि सलीम खान ने ही उन्हें राय दी थी कि गाना फिल्म की कहानी से मेल नहीं खाता। ऐसे में सलीम खान ने इस बार भी कबीर खान की गुजारिश पर टयूबलाइट के अहम हिस्सों को देखा और उन्हें यह बात समझ आयी कि फिल्म में अगर टैगलाइन लिखा जाये तो बेहतर होगा। कबीर खान ने इस बारे में बताया कि हां, यह सच है कि सलीम खान से वो हमेशा ही सुझाव लेते हैं।

    यह भी पढ़ें:बॉक्स ऑफिस: रिलीज़ से पहले ही बाहुबली ने रचा इतिहास, अब कम पड़ रहे हैं थियेटर 

     

    उन्होंने इस फिल्म की एडिटिंग देखी है। एडिटिंग रूम से बाहर निकलने के साथ ही उन्होंने मुझे गले लगा लिया और कहा वेल डन और फिर उन्होंने ही टैगलाइन बतायी। सलमान खान की इंडो-चाइना वार के दौरान की कहानी पर बनी टयूबलाइट इसी साल ईद के मौके ( 23 जून ) को रिलीज़ होगी।