Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: ...तो बिग बॉस के घर में अब सब बन जाएंगे सेलिब्रटीज़?

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Tue, 08 Nov 2016 03:23 PM (IST)

    लोपामुद्रा इस बात से सबसे उत्साहित नज़र आयेंगी। यह देखना वाकई दिलचस्प है कि बिग बॉस के इस नए रूल से घर का माहौल किस तरह प्रभावित होता है।

    मुंबई। बिग बॉस 10 का घर मालिकों और सेवकों के बीच जंग का मैदान बना हुआ है। एक-दूसरे पर हावी होने के लिए दोनों के बीच ख़ूब खींचतान होती है। कभी सेलिब्रटीज़ का पलड़ा भारी होता है तो कभी इंडियावाले भारी पड़ते हैं, लेकिन बहुत जल्द ये जंग ख़त्म होने वाली है क्योंकि बिग बॉस में आने वाले है चौंकाने वाला ट्विस्ट।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के मुताबिक अब बिग बॉस यह टास्क खत्म करने जा रहे हैं। मालिक और सेवक एक हो जायेंगे। अब बिग बॉस दोनों के बीच कोई बाउंडरी नहीं रखेंगे। ख़बर है कि दर्शक 9 नवम्बर के एपिसोड में देखेंगे कि अब सेलिब्रटीज़ और इंडियावालों के बीच कोई भी टास्क नहीं रखा जायेगा। सभी को अब समान रूप से एक-दूसरे के सामने रहना होगा। इस ख़बर से कुछ प्रतिभागी तो काफी खुश हो जायेंगे, लेकिन कुछ लोगों को अब भी इस बात की तकलीफ़ होगी कि यह टास्क क्यों हटाया जा रहा है। इनमें मनु और मनवीर का नाम सबसे आगे है, जो इस निर्णय से खुश नहीं हैं। दरअसल, सेलिब्रटीज़ वर्सेज इंडियावाले टास्क ख़त्म होने का असर मनु की स्ट्रेटजी पर पड़ने वाला है। अगर मनु की हरकतों पर ग़ौर करें, तो उनका सारा फोकस दूसरे घर वालों को सेलिब्रटीज़ के ख़िलाफ़ भड़काने पर रहता है, जिससे वो इंडियावालों को अपने फेवर में एकजुट करके रख सकें।

    अब यहां भी प्रियंका चोपड़ा से सोशल हो सकेंगे उनके फै़ंस

    लोपामुद्रा इस बात से सबसे उत्साहित नज़र आयेंगी। यह देखना वाकई दिलचस्प है कि बिग बॉस के इस नए रूल से घर का माहौल किस तरह प्रभावित होता है।