'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' का नया पोस्टर, छिपी है फिल्म की पूरी कहानी
फिल्म के ट्रेलर ने ऑनलाइन व्यूज के कई रिकार्ड तोड़ डाले हैं और आज भी 'एमएस धोनी' ट्रेलर टॉप ट्रेंड्स में शामिल है।
मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे और टी-20 फार्मेट के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक फिल्म 'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी का नया पोस्टर जारी किया गया है।
पोस्टर पर सुशांत टीम इंडिया की जर्सी पहने हुए बैकग्राउंड में दिख रहे हैं, लेकिन फ्रंट में उनके किसी भी रूप में टीम इंडिया को नहीं, बल्कि उससे पहले उनकी जिंदगी के कई रूपों को दिखाया गया है। आपको बता दें, कि फिल्म के ट्रेलर ने ऑनलाइन व्यूज के कई रिकार्ड तोड़ डाले हैं और आज भी 'एमएस धोनी' ट्रेलर टॉप ट्रेंड्स में शामिल है। अब इसके तीन अलग भाषाओं मराठी,तेलुगु और तमिल में भी ट्रेलर जारी हो चुके हैं। लेकिन इसी बीच मेकर्स ने फिल्म का मोस्ट रिलीविंग पोस्टर जारी किया है।
OMG! इस डर ने महिमा चौधरी को कई साल तक पर्दे से रखा दूर
ये ऐसा पोस्टर है, जो अपने आप में फिल्म की पूरी कहानी बयां कर रहा है। 30 सितंबर को रिलीज होने जा रही 'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' का निर्माण अरूण पाण्डेय और फॉक्स स्टार ने किया है, जबकि निर्देशन नीरज पाण्डेय का है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।