Move to Jagran APP

पापा कहते थे बड़ा नाम करेगा, पर ये 8 Actors वक़्त से पहले हो गये गुमनाम

बॉलीवुड में इनकी प्रेजेंस महज़ 'गेस्ट अपीयरेंस' बनकर रह गयी है। मेहमान की तरह कभी-कभी दिखायी देते हैं और फिर ग़ायब हो जाते हैं।

By मनोज वशिष्ठEdited By: Published: Wed, 05 Jul 2017 06:41 PM (IST)Updated: Sun, 30 Jul 2017 12:42 PM (IST)
पापा कहते थे बड़ा नाम करेगा, पर ये 8 Actors वक़्त से पहले हो गये गुमनाम
पापा कहते थे बड़ा नाम करेगा, पर ये 8 Actors वक़्त से पहले हो गये गुमनाम

मुंबई। बॉलीवुड में Nepotism यानि भाई-भतीजावाद की बहस एक बार फिर गर्मा गयी है। IIFA 2017 के मंच पर करण जौहर और सैफ़ अली ख़ान के मज़ाक ने इस ठंडे पड़ चुके मुद्दे को हवा दी और उसके बाद लगातार वाद-विवाद का दौर जारी है। दोनों मेज़बानों ने एक जोक के ज़रिए कंगना रनौत का मज़ाक उड़ाया था, जिन्होंने नेपोटिज़्म शब्द को करण के ही शो 'कॉफी विद करण' में कुछ वक़्त पहले उछाला था।

loksabha election banner

मामला खुले ख़त यानि ओपन लेटर तक पहुंच चुका है। सैफ़ ने अपनी नफ़ासत दिखाते हुए एक इंटरव्यू में कंगना से माफ़ी मांग ली थी, मगर कंगना नेपोटिज़्म को लेकर झांसी की रानी मोड में हैं। कंगना ने ओपन लेटर लिखकर सैफ़ के एक-एक तर्क का डाइसेक्शन कर डाला है। नेपोटिज़्म की बहस के केंद्र में जाने-अनजाने वो स्टार किड्स आ जाते हैं, जिन्होंने आंखें खोलते ही लाइट, कैमरा, एक्शन की आवाज़ें सुनी हैं। 

यह भी पढ़ें: बारात आ गयी, दुल्हन सोनम कपूर भी हैं तैयार, पर बाराती कहां हैं?

फ़िल्मों में इनके करियर की शुरुआत भले ही आसान मानी जाती हो, मगर एक वक़्त के बाद संघर्ष इनकी नियति बन जाता है। अपने पेरेंट्स की लेगेसी का बोझ और दर्शकों की अपेक्षाएं इन्हें पहली ही फ़िल्म से पैकेज के रूप में मिलती हैं और जब ये दर्शकों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरते तो दर्शक भी इन्हें ठुकराने में देर नहीं लगाते।

यह भी पढ़ें: साउथ सिनेमा ही नहीं बॉलीवुड में भी रहा है इन 10 एक्ट्रेसेज़ का जलवा

ऐसे ही कुछ एक्टर्स, जिन्हें फ़िल्मी दुनिया विरासत में मिली, मगर इस दुनिया में इनकी मौजूदगी 'गेस्ट अपीयरेंस' बनकर रह गयी है। मेहमान की तरह कभी-कभी दिखायी देते हैं और फिर ग़ायब हो जाते हैं। आइए, जानते हैं ऐसे ही एक्टर्स के बारे में, जो नेपोटिज़्म की बहस को ये एंगल देते हैं- Survival Of The Talent. 

पुरु राजकुमार:

बात एक्टिंग के साथ स्टाइल और डायलॉगबाज़ी की हो तो राज कुमार के सामने शायद ही कोई ठहर सके। उनके बेटे पुरु राजकुमार ने 1996 की फ़िल्म बाल ब्रह्मचारी से बॉलीवुड में क़दम रखा, मगर राज कुमार जैसा असर वो पैदा ना कर सके। आख़िरी बार वो अजय देवगन की फ़िल्म एक्शन जैक्सन में दिखायी दिये थे। उससे चार साल सलमान ख़ान की फ़िल्म वीर में भी पुरु नज़र आए थे। 

यह भी पढ़ें: शाह रुख़, अक्षय से जॉन तक, पीरियड फ़िल्मों के पीछे क्यों भाग रहे ये एक्टर्स

 

ज़ाएद ख़ान:

अपने दौर के हैंडसम एक्टर संजय ख़ान के बेटे ज़ाएद ख़ान ने 2003 की फ़िल्म चुरा लिया है तुमने से फ़िल्मी पारी शुरू की। मगर, ज़ाएद का करियर भी उस तरह शेपअप नहीं हुआ, जैसा एक स्टार किड का होना चाहिए। ज़ाएद का पर्दे पर आना-जाना लगा रहता है। बतौर लीड उनकी आख़िरी फ़िल्म 2015 में आयी शराफ़त गयी तेल लेने है।

राहुल खन्ना:

विनोद खन्ना के छोटे बेटे राहुल खन्ना बॉलीवुड में गेस्ट अपीयरेंस ही देते हैं। राहुल की आख़िरी स्क्रीन प्रेजेंस 2014 की फ़िल्म फ़ायरफ्लाइज़ है। इससे पहले वो लव आज कल और वेकअप सिड में नज़र आये थे, जो 2009 में रिलीज़ हुई थीं।

यह भी पढ़ें: जब इम्तियाज़ मेट SRK-Anushka, एक्टर-डायरेक्टर्स की 11 नई जोड़ियां

लव सिन्हा:

शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी फ़िल्मों और पर्सनेलिटी के ज़रिए एक अलग ही मुक़ाम पाया है, लेकिन उनके बेटे लव सिन्हा का करियर पहली फ़िल्म के बाद ही ठहर गया। लव ने 2010 की फ़िल्म सदियां से डेब्यू किया, मगर उनका करियर कुछ साल भी नहीं चला। हालांकि डेब्यू के सात साल बाद लव को जेपी दत्ता की फ़िल्म पलटन मिल गयी है।

हरमन बावेजा:

फ़िल्म प्रोड्यूसर-डायरेक्टर हैरी बावेजा के बेटे हरमन बावेजा ने 2008 में लव स्टोरी 50-50 से डेब्यू किया था। इसके बाद वो 2009 में व्हाट्स योर राशि और विक्ट्री में नज़र आये। हरमन को आख़िरी बार 2014 में ढिश्कियायूं में पर्दे पर देखा गया। मगर, इस फ़्लॉप के बाद हरमन अभी तक पर्दे पर नहीं लौटे हैं।

यह भी पढ़ें: कभी भाई तो कभी प्रेमी... बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेज़ ने निभाये दिलचस्प रिश्ते

जैकी भगनानी:

जैकी भगनानी मशहूर प्रोड्यूसर वाशु भगनानी के बेटे हैं। जैकी ने 2009 की फ़िल्म कल किसने देखा से बतौर हीरो पारी शुरू की। इसके बाद वो 5 फ़िल्मों में और दिखायी दिये। जैकी आख़िरी बार 2015 की फ़िल्म वेल्कम टू कराची में अरशद वारसी के साथ पर्दे पर दिखे। बतौर एक्टर जैकी की स्थिति भी अब बॉलीवुड में मेहमानों जैसी ही है।  

महाअक्षय चक्रवर्ती: 

मिथुन चक्रवर्ती हिंदी सिनेमा के उन एक्टर्स में शामिल हैं, जिन्होंने अपने टेलेंट से नाम कमाया है। मगर, बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती पापा की कामयाबी और शोहरत से बहुत पीछे रह गये हैं। 2008 में महाअक्षय ने जिम्मी से बॉलीवुड में डेब्यू किया। फ़िल्म फ़्लॉप रही और महाअक्षय के स्टार बनने के सपने टूट गये। फिर भी कोशिशें जारी रखीं। उनकी आख़िरी फ़िल्म इश्क़ेदारियां है, जो 2015 में आयी, मगर महाअक्षय आज भी बॉलीवुड के गेस्ट स्टार ही हैं। 

यह भी पढ़ें: कटरीना कैफ़ से 7 साल बाद मिल रहे रणबीर कपूर, हो रहा इनका भी रीयूनियन

फ़रदीन ख़ान:

फ़िरोज़ ख़ान के बेटे फ़रदीन ख़ान ने 1998 की फ़िल्म प्रेम अगन से बॉलीवुड में डेब्यू किया। शुरू से ही फ़रदीन का करियर वो रफ़्तार नहीं पकड़ सका, जिसकी उनसे उम्मीद थी। फ़रदीन 2010 की फ़िल्म दूल्हा मिल गया में आख़िरी दफ़ा पर्दे पर दिखायी दिये। फ़िलहाल बतौर लीड एक्टर उनकी वापसी की संभावना बहुत कम है। यानि बॉलीवुड में उनकी प्रेजेंस भी मेहमान की तरह हो चली है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.