Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बारात आ गई है, दुल्हन सोनम कपूर तैयार भी हो गई हैं, पर दूल्हा कहां है

    By Shikha SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 22 Jul 2017 03:56 PM (IST)

    हमें यकीन है कि इन तस्वीरों को देखकर आप भी कहेंगे कि सोनम के दुल्हे राजा कहां हैं?

    बारात आ गई है, दुल्हन सोनम कपूर तैयार भी हो गई हैं, पर दूल्हा कहां है

    मुंबई। सोनम कपूर ख़ूबसूरत ऑउटफिट पहने, साज और सिंगार करके दुल्हन बन गई है, बारात भी आ गए हैं और इंडस्ट्री के कुछ सेलेब्स भी पहुंच गए हैं मगर, दुल्हे राजा का कोई अता-पता नहीं है। जी हां, सच में सोनम कपूर दुल्हन बन गई हैं और बेहद ख़ूबसूरत लग रही हैं। इन्टरनेट पर भी सोनम की ये तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, सोनम ने दुल्हन का अवतार अबू जानी और संदीप खोसला के रैम्प के लिए लिया है। सोनम के रैम्प पर चलने के पहले यहां शादी वाली फीलिंग लाने के लिए आलिशान बारात भी आई और फिर एंट्री ली दुल्हन के रूप में सबको अपना दीवाना बनाती सोनम कपूर ने। 

    यह भी पढ़ें: साउथ सिनेमा ही नहीं बॉलीवुड में भी रहा है इन 10 Actresses का जलवा

    जब सोनम लम्बे कलिरों को हाथ में लिए इस ख़ूबसूरत ऑउटफिट और ज्वेलरी के साथ रैम्प पर उतरीं तो वहां मौजूद जया बच्चन, अमृता सिंह और भी कई सेलेब्स उन्हें देखते ही रह गए। सोनम लग ही रहीं थी इतनी ख़ूबसूरत और हमें यकीन है कि इन तस्वीरों को देखकर आप भी कहेंगे कि सोनम के दुल्हे राजा कहां हैं?

    ये थी बारात- 

    और फिर हुई दुल्हन की एंट्री -

    लम्बे वाइट एंड रेड कलीरे सोनम की ज्वेलरीज का बेस्ट पार्ट था। गले में हार और मैचिंग डेंगल एअरिंग्स भी काफ़ी ख़ूबसूरत हैं।

    हैण्ड एम्ब्रोइडरी के डिजाईन के साथ इस प्लेन वाइट लहंगे का तो क्या कहना! ट्रांसपेरेंट और हैवी दुपट्टा जिसे सोनम ने सर पर कैरी किया है...काफ़ी ख़ूबसूरत है।

    अबू जानी और संदीप खोसला के साथ रैम्प पर सोनम अक्पूर, इनकी स्माइल तो देखिये, लाखों लड़को की दिल की धड़कन है ये।