Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नील नितिन मुकेश ने कर ली सगाई, मंगेतर के साथ फोटो सामने आई

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Thu, 13 Oct 2016 11:36 AM (IST)

    बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश ने सगाई कर ली है। सोशल मीडिया पर मंगेतर के साथ उनकी फोटो सामने आई है, जिसमें दोनों एक साथ बेहतरीन लग रहे हैं।

    नई दिल्ली। 'जॉनी गद्दार' और 'वजीर' जैसी फिल्मों में काम करने वाले नील नितिन मुकेश जल्द ही शादी के बंधन में बंधनें वाले हैं, जी हां इस हैडसम हंग ने दहशरे वाले दिन सगाई कर ली। उनकी होने वाली पत्नी मुंबई की रहने वाली रुकमणी सहाय हैं, जिनका परिवार नील के परिवार को काफी अच्छे से जानता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: निखिल आडवाणी के साथ ये शो करने वाली थीं अमृता पुरी

    दोनों के परिवार और दोस्तों की मौजदगी में इन्होंने एक दूसरे को सगाई की अंगूठी पहनाई। सगाई का कार्यक्रम जुहु स्थित पांच सितारा होटल में हुआ। रुकमणी एविएशन इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं। नील के पिता और बॉलीवुड सिंगर नितिन मुकेश ने इस मौके पर कहा, 'रुकमणी ने हमारा दिल पहले ही जीत लिया था। उसकी सादगी और परवरिश से पूरा मुकेश परिवार प्रभावित है। नील ने अपनी शादी के लिए लड़की की जिम्मेदारी हमे दे रखी थी और उसे यकीन था कि हम उसके लिए बेहतर साथी की तलाश करेंगे और रुकमणी में नील के पत्नी बननें के सारे गुण मौजूद हैं।'

    इस एक्ट्रेस ने कराया हॉट टॉपलेस फोटोशूट और खुद को बताया सेक्स वर्कर

    अपनी सगाई के मौके पर नील काफी हैंडसम लग रहे थे। उन्होंने काले रंग की शेरवानी पहन रखी थी। वहीं उनकी मंगेतर रुकमणी ने गुलाबी और नीले रंग का लहंगा पहना हुआ था, जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीं। पूरा परिवार इस मौके पर काफी उत्साहित दिखा। अगले साल के शुरूआत में ही दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे।