Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय दत्‍त की इस हरकत से परेशान पड़ोसियों ने आधी रात को बुलाई पुलिस

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Sat, 16 Apr 2016 11:07 AM (IST)

    संजय दत्‍त के पड़ोसियों का कहना है कि जेल से लौटने के बाद भी इस अभिनेता में ज्‍यादा बदलाव नहीं आया है। इसलिए उन्‍हें परेशान होकर समस्‍या से निपटने के लिए पुलिस का सहारा लेना पड़ा है।

    मुंबई। संजय दत्त के पड़ोसियों का कहना है कि जेल से लौटने के बाद भी इस अभिनेता में ज्यादा बदलाव नहीं आया है। इसलिए उन्हें परेशान होकर समस्या से निपटने के लिए पुलिस का सहारा लेना पड़ा है।

    अंग्रेजी वेबसाइट स्पॉटब्वॉय.कॉम की खबर के मुताबिक, संजय दत्त पिछले दिनों पाली हिल में इंपीरियल हाइट्स वाले अपने घर में पार्टी कर रहे थे। पार्टी में तेज म्यूजिक और डांस चल रहा था। ये म्यूजिक और डांस का दौर रात दो बजे तक जारी रहा। म्यूजिक के शोर से संजू बाबा के पड़ोसी काफी परेशान हो गए। हारकर उन्होंने पुलिस को इस बात की शिकायत की। इसके बाद सुबह चार बजे म्यूजिक बंद हुआ और पड़ोसियों ने राहत की सांस ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार की तबीयत बिगड़ी, लीलावती अस्पताल में भर्ती

    बता दें कि इस संजू बाबा की इस पार्टी में उनकी पत्नी मान्यता के अलावा बॉलीवुड की कई महशूर हस्तियां शिकरकत कर रही थीं। संजय दत्त पहले भी ऐसी पार्टियां करते रहे हैं। जेल से निकलने के बाद संजू बाबा की पार्टियां फिर शुरू हो गई हैं।

    खबर के मुताबिक, संजय दत्त के पड़ोसियों ने तो यहां तक कह दिया कि इस अभिनेता में जेल जाने के बाद भी इस मोर्चे पर कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। संजय दत्त जैसे पहले देर रात तक पार्टियां किया करते थे, वैसे ही अब भी कर रहे हैं।