Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइसीयू से बाहर आए दिलीप कुमार

    By anand rajEdited By:
    Updated: Sat, 16 Apr 2016 08:36 PM (IST)

    मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार की हालत स्थिर बनी हुई है। सांस में तकलीफ के कारण उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने कहा है कि उन्हें अगले दो दिनों तक निगरानी में रखा जाएगा। उनकी पत्नी और अभिनेत्री सायरा बानो ने उनकी हालत स्थिर बताई है।

    राज्य ब्यूरो, मुंबई। मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार की हालत स्थिर बनी हुई है। सांस में तकलीफ के कारण उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने कहा है कि उन्हें अगले दो दिनों तक निगरानी में रखा जाएगा। उनकी पत्नी और अभिनेत्री सायरा बानो ने उनकी हालत स्थिर बताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार रात दो बजे 93 वर्षीय अभिनेता को अस्पताल लाया गया। अभिनेता की देखरेख कर रहे अस्पताल के डॉक्टर जलील पार्कर ने बताया कि दिलीप साहब की हालत भर्ती के समय से ही स्थिर है। सभी प्रकार की जांच की गई है और उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि दिलीप कुमार को बुखार है। निमोनिया के साथ ही उनके ब्लड सेल बढ़ गए हैं। आगे उन्हें आइसीयू में ले जाया जाए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाए इसका फैसला डॉक्टर करेंगे।

    सायरा बानो ने अपने अकाउंट से ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि तेज बुखार और सीने में संक्रमण के कारण अभिनेता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    उन्होंने यह भी बताया है कि आइवी सुई की तरह दवाएं तेजी से काम नहीं करती हैं। इसीलिए उन्हें अस्पताल ले जाना जरूरी समझा गया। उनकी हालत में सुधार हो रहा है और उनकी हालत स्थिर है। वह अस्पताल के एक कमरे में हैं और आइसीयू में नहीं हैं।

    दिलीप साहब की हालत अब स्थिर

    दिलीप कुमार का इलाज कर रहे डॉक्टर ने कहा कि अब उनकी हालत स्थिर है। कुछ विशेष जांच होना शेष है।

    ट्रेजेडी किंग दिलीप साहब की कुछ यादगार और बेहतरीन फिल्में...

    गौरतलब है कि अभिनेता दिलीप कुमार 93 साल को हो चुके हैं। बढ़ती उम्र की वजह से उनकी सेहत ठीक नहीं रहती जिसकी वजह से दिलीप कुमार अक्सर रूटीन चेकअप के लिए लीलावती अस्पताल जाते रहते हैं।

    पद्म विभूषण से सम्मानित हैं दिलीप साहब

    दिलीप साहब को बीते साल दिसंबर में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। केंद्रीय गृृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अभिनेता के घर जाकर उन्हें सम्मानित किया था। उनके साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस थे। दिलीप कुमार खराब स्वास्थ्य की वजह से राष्ट्रपति भवन में आयोजन समारोह में हिस्सा नहीं ले सके थे।

    पेशावर है जन्मभूमि

    बॉलीवुड में ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार का जन्म पेशावर के किस्सा खवानी बाजार में पठान फल व्यापारी गुलाम सरवर के घर 11 दिसंबर, 1922 को हुआ। उनके माता-पिता ने उनका नाम मोहम्मद युसूफ रखा, लेकिन रुपहले पर्दे पर वह दिलीप कुमार के नाम से मशहूर हुए। उन्हें 1991 में पद्म भूषण और 1994 में दादा साहब फालके पुरस्कार से नवाजा गया।