मोदी सरकार विरोधी ट्वीट पर नेहा धूपिया ने दी सफाई
हाल ही में नेहा धूपिया को मोदी सरकार की आलोचना करने के लिए ट्विटर पर निशाना बनाया गया था। अब उन्होंने इस पूरे मसले पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि उनका मतलब किसी को व्यक्तिगत तौर पर निशाना बनाना या बदनाम करना नहीं था।
मुंबई। हाल ही में नेहा धूपिया को मोदी सरकार की आलोचना करने के लिए ट्विटर पर निशाना बनाया गया था। अब उन्होंने इस पूरे मसले पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि उनका मतलब किसी को व्यक्तिगत तौर पर निशाना बनाना या बदनाम करना नहीं था।
आर बाल्की की फिल्म में अर्जुन बनेंगे करीना के 'हाउस हस्बैंड'?
नेहा धूपिया ने कहा कि उनके ट्वीट का मतलब मुंबई में एक असहाय नागरिक की हताशा मात्र थी। आपको बता दें कि नेहा धूपिया ने मुंबई में मूसलाधार बारिश होने के बाद जगह-जगह जलभराव की स्थिति पैदा होने पर ट्वीट किया था, 'एक बारिश हुई और पूरा शहर ठहर गया। गुड गवर्नेंस सेल्फी लेने या लोगों को योगा कराने से नहीं, नागरिकों में सुरक्षा का भाव पैदा करने से होता है।'
बेटी को लेकर इस वजह से थोड़े चिंतित हैं सुनील शेट्टी
इस ट्वीट के बाद नेहा धूपिया की ट्विटर पर आलोचना होने लगी और उनके खिलाफ ट्वीट्स की बाढ़ आ गई।किसी ने उन्हें बेरोजगार बताते हुए उनकी तुलना अभिषेक बच्चन से कर डाली। वहीं किसी ने उनकी एडल्ट फिल्मों पर टिप्पणी कर डाली। इसके लिए उनके घर के बाहर प्रदर्शन भी किया गया।
क्यों सेल्फी लेने से बचती हैं इलियाना डिक्रूज?
इस बारे में नेहा धूपिया ने कहा कि वो पुलिस की शुक्रगुजार हैं, जो उन्होंने उनकी सुरक्षा की। साथ ही लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि उनका ट्वीट एक मुद्दे को लेकर था, ना कि किसी व्यक्ति को लेकर। ये भी कहा कि उन्होंने हमेशा से 'योगा डे' और 'स्वच्छ भारत' जैसे अभियान का समर्थन किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।