Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीतू चंद्रा के नाम एक और उपलब्धि, बढ़ाया देश का सम्मान

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Wed, 24 Aug 2016 07:32 PM (IST)

    नीतू इकलौती इंडियन ऐक्ट्रेस हैं, जिन्होंने मार्शल आर्ट्स में काफी पहचान हासिल की है। इस बारे में उनका कहना है कि यह उनके लिए एक बड़ा मौका था।

    मुंबई। नेशनल अवार्ड विनिंग एक्ट्रेस नीतू चंद्रा को एक बड़ी उपलब्धि मिली है। वह वाशिंगटन में हुई कोरियन एंबेस्डर कोरस ताइक्वांडो चैंपियनशिप में बतौर गेस्ट के रूप में शामिल हुईं।

    नीतू एकमात्र बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने 4 ब्लैक बेल्ट्स हासिल की हैं। यही नहीं उन्होंने 1997 में ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया है। वो इकलौती इंडियन ऐक्ट्रेस हैं, जिन्होंने मार्शल आर्ट्स में काफी पहचान हासिल की है। इस बारे में नीतू का कहना है कि यह मेरे लिए एक बड़ा मौका था, कि मैंने भारत का इस रूप में प्रतिनिधित्व किया। यहां शामिल होने से पहले मैंने काफी मेहनत की थी, मैंने काफी प्रैक्टिस की थी इसकी, क्योंकि मुझे लगा, भले ही मैं इसमें गेस्ट के रूप में शामिल हो रही हूं, लेकिन मुझे इसकी पूरी तैयारी तो होनी ही चाहिए। इसलिए मैंने पूरी तयारी की थी और वहां पहुंची थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीना करती रहीं इंतजार, रोहित शेट्टी ने बुलाया ही नहीं

    नीतू काफी वक्त से हिंदी सिनेमा के पर्दे से दूर हैं, और अपने होम प्रोडक्शन को आगे बढ़ाने में बिजी हैं।