Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच दिन में 'नीरजा' की कमाई पहुंची इतने के पार

    रिलीज के साथ 'नीरजा' ने जो अपनी रफ्तार पकड़ी, वो थमने का नाम नहीं ले रही है। पांच दिन में ही फिल्म ने लगभग 29 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

    By Suchi SinhaEdited By: Updated: Wed, 24 Feb 2016 02:03 PM (IST)

    नई दिल्ली। रिलीज के साथ 'नीरजा' ने जो अपनी रफ्तार पकड़ी वो थमने का नाम नहीं ले रही है। पहले वीकेंड ने तो फिल्म ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया ही और अब सप्ताह के आम दिनों में भी सिनेमाघरों में फिल्म देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ जुट रही है। पांच दिन में ही फिल्म ने लगभग 29 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मॉडल ने कहा आए दिन होता है मेरा 'यौन उत्पीड़न'

    सोनम कपूर की इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर लगभग 22 करोड़ रुपये कमाए थे। सोमवार को इसकी कमाई लगभग 3.75 करोड़ रुपये रही। वहीं, मंगलवार को इसमें 3.41 करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला। आम दिनों के लिहाज इसे शानदार प्रदर्शन माना जा सकता है। इस तरह फिल्म ने पांच दिन में कुल 29.12 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

    इस फिल्म की शूटिंग के लिए रणवीर सिंह पहुंचे पेरिस

    सोनम कपूर ने अकेले दम पर इस फिल्म को इस मुकाम पर ला दिया है। कोई बड़ा अभिनेता फिल्म में देखने को नहीं मुला है तो फिल्म के दमदार प्रर्दशन का क्रेडिट सोनम को ही जाना चाहिए। हालांकि फिल्म की कहानी के साथ-साथ शबाना आजमी के भी अभिनय को भी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।