Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सुनिए नीरजा भनोट की आखिरी अनाउंसमेंट, इन पर है सोनम की नई फिल्म

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Fri, 19 Feb 2016 05:49 AM (IST)

    यू-ट्यूब पर जारी किए गए इस वीडियो में नीरजा भनोट की पुरानी तस्वीरों के बीच फ्लाइट के दौरान की गई आखिरी उद्घोषणा की रिकॉर्डिंग है। ...और पढ़ें

    नई दिल्ली। राम माधवानी की फिल्म 'नीरजा' आज रिलीज हो रही है और इससे ठीक पहले निर्माताअों ने तुरूप के इक्के के रूप में सबसे जोरदार प्रचार हथियार चलाया है। उन्होंने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें नीरजा भनोट की आखिरी रिकॉर्डिंग है। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर इस फिल्म में उनका किरदार निभा रही हैं।निर्माताओं द्वारा यू-ट्यूब पर जारी किए गए वीडियो में नीरजा भनोट की पुरानी तस्वीरों के बीच फ्लाइट के दौरान की गई उनकी उद्घोषणा की रिकॉर्डिंग सुनाई गई है, जो वाकई में देश की इस बहादुर बेटी के बारे में सोचने पर मजबूर कर देती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 1986 में पैन एम की फ्लाइट के हाईजैक होने के दौरान यात्रियों की जान बचाते-बचाते खुद कुर्बान होने वालीं 23 वर्षीय फ्लाइट अटेंडेंट नीरजा भनोट की कहानी इस फिल्म में है। उन्होंने फ्लाइट पर मौजूद अमेरिकी नागरिकों के पासपोर्ट छिपा दिए थे, ताकि अपहरणकर्ता उन्हें पहचानकर अलग न कर सकें। इसके बाद मौका मिलने पर नीरजा भनोट ने सभी यात्रियों को विमान से बाहर निकलने में मदद की, लेकिन अंत में कुछ बच्चों को विमान से सुरक्षित निकालने की कोशिश के दौरान उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।

    वाराणसी में फिल्म के सेट से देखिए तेजस्विनी और रेवती की ये खूबसूरत तस्वीर

    नीरजा भनोट को वीरता प्रदर्शित करने के लिए दिए जाने वाले सर्वोच्च पुरस्कार अशोक चक्र से सम्मानित किया गया। इस सम्मान से नवाजी जाने वालीं वो सबसे कम उम्र की युवा हैं। फोटोग्राफर अतुल कस्बेकर 'नीरजा' के सह-निर्माता हैं। इसमें सोनम के साथ शबाना आजमी भी अहम किरदार में हैं। संगीतकार शेखर रवजियानी भी इसमें अभिनय करते दिखेंगे।